9000 से 950 रुपये आया बजाज ग्रुप के इस शेयर का भाव, ये गिरावट नहीं मौका है! जानिए कंपनी ने ऐसा क्या किया
Bajaj Finance Stock Split 2025 बजाज फाइनेंस ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। आज यानी 16 जून इसकी रिकॉर्ड डेट है। जिन निवेशकों के पास बजाज फाइनेंस के 1 शेयर हैं कंपनी उनको 4 और शेयर देगी जिससे उनके अकाउंट में 5 शेयर हो जाएंगे।

नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस के शेयर पिछले शुक्रवार को 0.32% की गिरावट के साथ बंद होकर 9334.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। लेकिन सोमवार 16 जून को शेयर बाजार (Bajaj Finance share price fall) खुलते ही इसके शेयर 90% तक गिर गए। बजाज फाइनेंस के शेयर आज 956 रुपये के स्तर पर ओपन हुए। अब आपको थोड़ा आर्श्चय हो रहा होगा कि आखिर ये हो कैसे गया? इसका जवाब है कि कंपनी ने बोनस शेयर (Bonus Share) जारी किए हैं। इसके साथ कंपनी ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट भी किया। यही कारण हैं कि कंपनी के एक शेयर की वैल्यू इतनी हो गई है। हालांकि, इसका कंपनी की वैल्यूएशन पर कोई असर नहीं पड़ता।
बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के बाद स्टॉक की प्राइस एडजस्ट हो जाती है। क्योंकि शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जबकि कंपनी की वैल्यूएशन जैसी की वैसी रहती है। इस खबर को लिखे जाने तक NSE पर बजाज फाइनेंस के शेयर 0.38% बढ़कर 936.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
Bajaj Finance का बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का रेशियो क्या है?
बजाज फाइनेंस ने मई के अंत में अपने पिछले वित्त वर्ष के चौथे तिमाही के नतीजे जारी करते हुए स्टॉक स्प्लिट (Bajaj Finance stock split 2025) और Bonus Share जारी करने का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि वह अपने शेयरधारकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी। यानी जिन निवेशकों ने बजाज फाइनेंस का शेयर खरीद रखा है उन्हें हर शेयर के बदले कंपनी 4 एक्सट्रा शेयर देगी। यानी अगर आपके पास बजाज फाइनेंस के 5 शेयर हैं तो आपको हर शेयर के बदले कंपनी 4 शेयर देगी। यानी 20 शेयर आपके अकाउंट में और ऐड हो जाएंगे।
बोनस शेयर जारी करने के अलावा बजाज फाइनेंस ने स्टॉक (Bajaj Finance stock news) स्प्लिट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रपये की फेस वैल्यू करके 2 शेयरों में स्प्लिट किया। इसको उदाहरण से समझें तो अगर आपके पास 25 शेयर हैं तो स्प्लिट होने के बाद इसकी संख्या 50 हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।