Bharat Bandh On 9 July: क्या भारत बंद के मौके पर शेयर बाजार खुलेगा; जानें NSE, BSE पर ट्रेड होगा या नहीं
Bharat Bandh 9 July News विरोध प्रदर्शनों के दौरान बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं लेकिन स्टॉक एक्सचेंजों के सामान्य रूप से काम करने की उम्मीद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई बिना किसी रुकावट के कारोबार जारी रखेंगे। इक्विटी डेरिवेटिव्स सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) में भी बुधवार को कारोबार होगा।

नई दिल्ली। इंश्योरेंस, बैंकिंग, पोस्ट सर्विस, कोयला माइनिंग और हाइवे जैसे क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के बुधवार को देशव्यापी हड़ताल में भाग लेने की उम्मीद है। देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आयोजित भारत बंद (Bharat Bandh 9 July) से पूरे भारत में कई सेवाओं बाधित होने की उम्मीद है। ट्रेड यूनियनों के अनुसार, विरोध प्रदर्शनों के कारण बैंकिंग, बीमा और ट्रांसपोर्ट जैसी सेवाएँ प्रभावित होने वाली हैं। इस बीच, स्कूल, कॉलेज और दुकानें सामान्य रूप से चलने की उम्मीद है।
विरोध प्रदर्शनों के दौरान बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन स्टॉक एक्सचेंजों के सामान्य रूप से काम करने की उम्मीद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई (stock market open or closed on bharat bandh) बिना किसी रुकावट के कारोबार जारी रखेंगे। इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) में भी बुधवार को कारोबार होगा।
दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों ने 9 जुलाई को किसी भी निर्धारित अवकाश की घोषणा नहीं की है। इसलिए, यह शेयर बाजार सहभागियों के लिए एक सामान्य कारोबारी दिन होगा।
किसी भी तरह की उलझन से बचने के लिए, भारतीय शेयर बाजार साल की शुरुआत में ही अपने अवकाश कैलेंडर की घोषणा कर देते हैं। एनएसई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 2025 में त्योहारों और आयोजनों के लिए 14 शेयर बाजार हॉलिडे तय किए गए हैं। इसके अलावा, सभी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे।
किसी अन्य हॉलिडे के मामले में स्टॉक एक्सचेंज अलग से नोटिफिकेशन जारी करते हैं। अभी तक किसी भी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने 9 जुलाई को भारत बंद के कारण शेयर बाजार के संचालन में किसी भी बदलाव के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।
हर दिन की तरह ही शेयर बाजार खुला रहेगा
एनएसई और बीएसई सोमवार से शुक्रवार तक एक मानक समय पर काम करते हैं, जिसमें इक्विटी सेगमेंट के लिए ट्रेडिंग का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।