Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! ट्रेन टिकट की तारीख बदलना होगा आसान, अचानक बदला प्लान तो मिलेगी रिशेड्यूल की सुविधा

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:31 PM (IST)

    भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा (Indian Railways ticket rescheduling) शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार जनवरी से यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा डेट को ऑनलाइन रिशेड्यूल कर सकेंगे। वर्तमान में तारीख बदलने के लिए टिकट रद्द करके नया बुक करना पड़ता है।

    Hero Image
    मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि यात्री अपने कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा डेट को ऑनलाइन रिशेड्यूल कर सकेंगे।

    नई दिल्ली। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपने ट्रेन का रिजर्वेशन किया हो और प्लान आखिरी समय में बदल गया हो। ऐसे में यात्रियों के पास ऐसे टिकट रह जाते हैं जिनका वे कुछ नहीं कर सकते। इस बड़ी परेशानी को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे एक नई नीति लागू करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि जनवरी से यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा डेट को ऑनलाइन रिशेड्यूल कर सकेंगे।

    वर्तमान में, जो यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं, उन्हें अपना टिकट रद्द करके नया टिकट बुक करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में यात्रा की तारीख के कितने करीब टिकट कैंसिल किया गया है, इसके आधार पर कटौती होती है। इससे न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि असुविधा भी होती है।

    वैष्णव ने कहा, "यह प्रणाली अनुचित है और यात्रियों के हित में नहीं है।" उन्होंने कहा कि यात्री-अनुकूल बदलाव लाने के लिए निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

    हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि नई नीति नई यात्रा डेट के लिए कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं देती है, क्योंकि यह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अगर संशोधित किराया ज़्यादा है, तो यात्रियों को अंतर का भुगतान करना होगा।

    टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज

    भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट कैंसिलेशन चार्ज टिकट की कैटेगरी और कैंसिल की डेट पर तय होता है। कन्फर्म टिकटों के लिए चार्ज न्यूनतम फ्लैट दर (जैसे द्वितीय श्रेणी के लिए ₹60, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार के लिए ₹180+जीएसटी) से लेकर प्रस्थान से 48 घंटे पहले रद्द करने पर किराये का 25% और 48-12 घंटे के भीतर रद्द करने पर किराये का 50% तक होता है।

    वेटिंग लिस्ट (डब्ल्यूएल) और आरएसी टिकटों के भी अलग-अलग शुल्क होते हैं और चार्ट तैयार होने के बाद भी प्रतीक्षा सूची में रहने वाले टिकटों के लिए पूरा रिफंड दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: रेलवे के एक फैसले से बदलने वाली है 85 लाख लोगों की जिंदगी, 24 हजार करोड़ की लागत से होगा ये काम