क्या Credit Card से IPO में निवेश कर सकते हैं, क्या कहता है नियम?
आज हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट जैसे लाभ ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग आज हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए होने लगा है। यहां तक की यूपीआई पेमेंट के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या क्रेडिट कार्ड से आईपीओ में भी आवेदन किया जा सकता है?

नई दिल्ली। जिस तरह से लोग आज डेबिट कार्ड का यूज करते हैं, ऐसे ही क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग किया जाता है। क्रेडिट के जरिए आपको कई लाभ मिल जाते हैं, जो यूपीआई या डेबिट कार्ड पेमेंट पर नहीं मिलते। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या क्रेडिट कार्ड का उपयोग आईपीओ में निवेश या अन्य निवेश के लिए हो सकता है। अगर आपके भी मन में ये सवाल है, तो चलिए इसका जवाब जानते हैं।
क्या कर सकते हैं इस्तेमाल?
आरबीआई के नियम के अनुसार क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप किसी सेविंग या इन्वेस्टमेंट के लिए नहीं कर सकते। फिर चाहे वह एफडी जैसी सुरक्षित स्कीम हो या आईपीओ और स्टॉक खरीदने जैसा जोखिम भरा निवेश। आप किसी भी तरह से क्रेडिट कार्ड को निवेश प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल नहीं कर सकते।
हालांकि आप क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी का काम कर सकते हैं। यहां तक कि आप यूपीआई पेमेंट पर भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
आईपीओ खरीदते वक्त का रखें ध्यान
आईपीओ के जरिए आप कंपनी के शेयर खरीदते हैं। इसे आप सेकेंडरी मार्केट से नहीं बल्कि प्राइमरी मार्केट के तहत डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हैं। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें प्राइस बैंड, लॉट साइज और न्यूनतम निवेश शामिल हैं। इसके अलावा आपको अनुमानित जीएमपी भी जरूर चेक करना चाहिए। हालांकि जीएमपी हमेशा बदलता रहता है, आईपीओ और जीएमपी से जुड़ी अपडेट के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें।
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।