शादी के बाद अपने Aadhaar Card में कैसे बदले सरनेम, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
बहुत से महिलाएं शादी के बाद अपना नाम बदलती है। ऐसे में वे जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड में भी नाम बदलना चाहती है। अगर आप भी आधार कार्ड में सरनेम बदलना चाहती हैं तो इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। हमने नीचे पूरे प्रोसेस को काफी आसान स्टेप्स में बताया है।

नई दिल्ली। आधार कार्ड आज सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि ये हमारी पहचान से जुड़ चुका है। इसलिए महिलाएं शादी के बाद नाम बदलते वक्त आधार कार्ड में भी नाम अपडेट कर देती हैं। ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आप आधार कार्ड में अपना सरनेम कैसे बदल सकती हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब यहां My Aadhaar सेक्शन में Update Demographics Data वाले ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 3- इसके बाद यहां आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 4- अगर आप नाम चेंज करना चाहते हैं, तो Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- फिर जो नया नाम हो उसे दर्ज करें।
स्टेप 6- इसके बाद मैरिज सर्टिफिकेट और पति का आधार कार्ड दर्ज करें।
स्टेप 7- अंत में आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।
इसके साथ ही ध्यान से SRN नंबर यानी Service Request Number किसी कागज पर नोट कर लें। ये नंबर आपको बाद में स्टेटस चेक करने में मदद करेगा। यहां स्टेटस चेक का अर्थ हुआ कि आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके द्वारा दर्ज की गई नई जानकारी कब तक आधार कार्ड में शॉ होगी।
कैसे करें स्टेटस चेक?
आपका नाम कब तक बदला जाएगा या इसे लेकर क्या स्टेटस या अपडेट है। इसका पता भी आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको वेबसाइट पर मौजूद नीली पट्टी पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 2- यहां जाकर दूसरे नंबर पर ही Check Aadhaar Update Status का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3- इस पर क्लिक करते ही, आपको सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन जैसे Enrolment, SRN,URN और SID में से SRN को चुने
स्टेप 4- इसका चयन करते ही, आपके पास एसआरएन नंबर दर्ज करने ऑप्शन आएगा। एसआरएन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 5- जिसके बाद आपको आधार से जुड़ा स्टेटस स्क्रीन पर शॉ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Pan-Adhaar Linking: बिना किसी चार्ज के हो जाएगा आधार से पैन कार्ड लिंक, ये है सबसे आसान तरीका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।