Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप टैरिफ के बीच ChatGPT के CEO का बड़ा बयान, बोले- भारत हमारे लिए...; इशारों-इशारों में ट्रंप को दी चेतावनी!

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    OpenAI के सीईओ ने ChatGPT के नए वर्जन को लॉन्च करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को चेताया है। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए सबसे बड़ा मार्केट है। उन्होंने इसके जरिए ट्रंंप को यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि भारत उनके प्रोडक्ट के लिए बहुत बड़ा बाजार है। ऐसे में भारत के खिलाफ Tariffs पर टैरिफ लगाने से उन्हें नुकसान हो सकता है।

    Hero Image
    इशारों-इशारों में ट्रंप को चेतावनी! ChatGPT के CEO का बड़ा बयान; बोले- भारत हमारे लिए...

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए है। बड़े-बड़े देशों के न्यूज़ चैनलों से लेकर अखबारों तक में ट्रंप ही छाए हुए हैं। कारण है उनके द्वारा लगाया गया टैरिफ। टैरिफ वाले देशों में सबसे ज्यादा चर्चा भारत की हो रही है। क्योंकि ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी अधिक टैरिफ (Trump Tariffs) लगाकर 50 फीसदी कर दिया है। भारत ने अपने स्तर पर ट्रंप के टैरिफ का कड़ा विरोध किया और उचित कदम उठाने की बात कही। इन सबके बीच अमेरिकी AI कंपनी ChatGPT के CEO सैम अल्टमैन ने भारत के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वह ट्रंप को चेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत हमारा सबसे बड़ा मार्केट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटजीपी के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि भारत दुनिया में अमेरिका के बाद हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, और यह हमारा सबसे बड़ा बाजार भी बन सकता है। उनके इस बयान से साफ हो रहा है कि वह ट्रंप तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि भारत के खिलाफ इस तरह का एक्शन लेने से अमेरिकी कंपनियों को ही नुकसान हो सकता है।

    GPT-5 लॉन्चिंग के मौके पर अल्टमैन ने ट्रंप को चेताया

    ओपनएआई ने अपने एआई मॉडल का लेटेस्ट वर्जन जीपीटी-5 लॉन्च किया है। यह अब फ्री और पेड चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ एपीआई के माध्यम से डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि जीपीटी-5 तर्क, गति, सटीकता और गणितीय क्षमता में सुधार लाता है। GPT-5 के लॉन्च कार्यक्रम में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, "भारत में उपयोगकर्ता एआई के साथ जो कर रहे हैं, वह उल्लेखनीय है।"

    प्रोडक्ट लॉन्चिंग के मौके पर सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारतीय बाजार के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "अमेरिका के बाद भारत दुनिया में हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, और यह हमारा सबसे बड़ा बाजार भी बन सकता है।"

    उन्होंने आगे कहा कि भारत में उपयोगकर्ता एआई के साथ जो कर रहे हैं, वह बहुत ही उल्लेखनीय है। ओपनएआई भारत में AI की सामर्थ्य और पहुंच में सुधार के लिए स्थानीय साझेदारों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने सितंबर में भारत आने की योजना की भी पुष्टि की।

    भारत के खिलाफ धड़ा-धड़ा एक्शन ले रहे हैं ट्रंप

    ट्रंप ने इस समय भारत को अपने निशाने पर ले रखा है। लेकिन वह शायद ही इस बात से अंजान है कि टैरिफ वॉर पर उनकी ये चिढ़ अमेरिका को भी नुकसान पहुंचाएगा। भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ सिर्फ इंडिया का ही नुकसान नहीं कराएगा। इससे अमेरिकी जनता पर भी असर पड़ेगा। भारत किसी भी देश के लिए इस समय सबसे बड़ा बाजार है। अगर भारतीय जनता ने अमेरिका प्रोडक्ट्स का विरोध करना शुरू कर दिया तो यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकता है।