चीन मुक्त होगा Paytm, 3803 करोड़ वाली डील की तैयारी, 'अली बाबा' ने बनाया कंपनी से बाहर निकलने का मूड
Paytm Block Deal रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन का एंट ग्रुप जो पेटीएम के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है 5 अगस्त को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर एक ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में अपनी पूरी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी 3803 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज फिनेटक कंपनी पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का एंट ग्रुप, जो वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की पैरेंट कंपनी) के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है, 5 अगस्त को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर एक ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में अपनी पूरी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,803 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार है। एंटफिन, चीन के अलीबाबा समूह की एक सहयोगी कंपनी है, जिसे पहले एंट फाइनेंसिया के नाम से जाना जाता था।
खबर है कि प्रस्तावित सेल में 3.77 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं, जो पेटीएम के कुल बकाया शेयरों का 5.84% है। इसके लिए न्यूनतम प्राइस 1,020 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि 4 अगस्त को पेटीएम के 1078.20 रुपये पर क्लोज हुए, यानी ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस, मौजूदा भाव से 5.4 प्रतिशत कम है।
Paytm ने नहीं दिया जवाब
यह पूरी तरह से सेकेंडरी ट्रांजेक्शन होगा, जिसमें कंपनी की ओर से कोई फ्रेश इंशुएंस नहीं होगा। इस सेल को क्लीन अप ट्रेड के तौर पर परिभाषित किया गया है। इस डील की शर्तों के अनुसार, सिटी और गोल्डमैन को प्लेसमेंट एजेंट के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, पेटीएम ने इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि पिछले दो वर्षों में एंटफिन ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम की है। 3,803 करोड़ रुपये की यह लेटेस्ट सेल पहले हुई ब्लॉक डील्स के बाद हुई है, जिसमें अगस्त 2023 में एंटफिन द्वारा लगभग 1,371 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। यह कदम जोखिम कम करने के उसके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, और लॉन्ग टर्म में चीनी मूल के निवेशकों के नजरिये के अनुरुप है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।