Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराएगी सरकार , ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 06:25 PM (IST)

    Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लघु व सीमांत कृषक संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    राजस्थान सरकार 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ा उपहार दे रही है। सरकार की ओर से Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उनके लिए यह उपहार पहले से ही है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana का कैसे मिलेगा लाभ?

    राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है। यदि आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है, तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम जन आधार नामांकन करवाना होगा।

    लाभार्थी द्वारा 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक खुद या फिर ई मित्र के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। आपको बता दें कि पहले ये राशि 10 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 25 लाख रूपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई है।

    कौन हैं इस स्कीम के पात्र?

    वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

    इन बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज

    राजस्थान सरकार ने अपनी Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana में कई गंभीर बीमरियों को शामिल किया है। इसमें ब्लैक फंगस, हार्ट सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी, पैरालाइसिस और कैंसर जैसी बीमारियां शामिल हैं।