Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट, इसमें क्यों मिलता है बैंक FD से ज्यादा ब्याज? पैसा लगाने से पहले जरूर जानिए

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    Company Fixed Deposit Vs Bank FD कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (CFD) को कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर भी जाना जाता है। बैंक एफडी (Bank FD) और कंपनी एफडी दोनों ही एक निश्चित अवधि में तय ब्याज ऑफर करते हैं लेकिन रिस्क और रिटर्न के मामले में दोनों में बड़ा अंतर है।

    Hero Image
    कंपनी एफडी या कॉर्पोरेट एफडी में ब्याज की दरें ज्यादा होती है।

    नई दिल्ली। भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट, स्थिर रिटर्न और सुरक्षित निवेश का एक पसंदीदा विकल्प है। लेकिन, क्या आप जानते हैं एफडी भी दो तरह की होती है, पहली बैंक एफडी तो दूसरी कंपनी/कॉरपोरेट एफडी (Company Fixed Deposit) है। ज्यादातर लोग बैंक एफडी के बारे में ही जानते हैं, और कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट से अनजान हैं। दरअसल, बैंक एफडी (Bank FD) और कंपनी एफडी या कॉर्पोरेट एफडी, दोनों ही एक निश्चित अवधि में तय ब्याज देते हैं, लेकिन रिस्क और रिटर्न के मामले में दोनों में बड़ा अंतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज की दरें और जोखिम से जुड़े पहलुओं के बारे में...

    क्या होती कंपनी एफडी

    कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (CFD), जिसे कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है। यह एफडी, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) द्वारा इश्यू की जाती है, और इसका उद्देश्य जनता से धन जुटाने के लिए किया जाता है।

    कंपनी एफडी की अवधि भी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह रहती है, और ब्याज की दर निश्चित रहती है, लेकिन इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है। चूंकि, कंपनी एफडी में ब्याज की दरें, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा होती है इसलिए निवशकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।

    ये भी पढ़ें- PPF Calculation: 3000, 5000 और 10,000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न, देखें कैलकुलेशन

    ज्यादा रिटर्न, ज्यादा रिस्क

    कंपनी एफडी में ब्याज ज्यादा मिलता है इसलिए रिस्क भी उतना ही होता है। दरअसल, सीएफडी में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह इंश्योरेंस और लोन गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा सुरक्षा कवर नहीं मिलता है।

    कैसे करें कंपनी एफडी में निवेश

    चूंकि, कंपनी या कॉरपोरेट एफडी में DICGC से रिस्क कवर नहीं मिलता है इसलिए इनमें निवेश करने से पहले एनबीएफसी या एफडी जारी करने वाली कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जरूर देखनी चाहिए। कंपनी की विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए समय पर कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करें, जिसमें उसके पुर्नभुगतान की को देखें.

    ये भी पढ़ें- ITR: इनकम टैक्स return filing से पहले Form 16/16A को देखना क्यों है जरूरी, जानिए पूरी डिटेल

    कॉरपोरेट एफडी में ब्याज की दरें

    कंपनी या कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज की दरें 8.50 से 9 फीसदी तक रही है। हालांकि, इनमें समय-समय पर परिवर्तन होता रहता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 % इंटरेस्ट ज्यादा मिलता है।