Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card EMI: क्रेडिट कार्ड के बढ़ते ब्याज दर से हैं परेशान? तो इस तरह आसानी से कम करें इंटरेस्ट रेट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 06:30 PM (IST)

    क्रेडिट कार्ड का ठीक से इस्तेमाल न किया जाए तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट का चार्ज देना पड़ सकता है। यह इंटरेस्ट रेट सालाना 30 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक होता है। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है ये चार्ज किन कार्डधारकों को देना पड़ता है और आप कैसे अपने क्रेडिट कार्ड के बिल से अधिक इंटरेस्ट रेट को कम कर सकते हैं।

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर को 'वित्त शुल्क' भी कहा जाता है

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल के पीछे रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, इत्यादि जैसे आकर्षक ऑफर हैं जिसके वजह से लोग क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन लोग आम तौर पर उन खतरों से अनजान रहते हैं जो क्रेडिट कार्ड का ठीक से उपयोग न करने पर हो सकता है और आपका क्रेडिट कार्ड का बिल पहाड़ जितना बढ़ सकता है।

    क्रेडिट कार्ड के बिल में न सिर्फ उस कार्ड के माध्यम से की गई खरीदारी की लागत शामिल होती है बल्कि ब्याज शुल्क भी शामिल होता है, जो प्रति वर्ष 30 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक होता है।

    किन कार्डधारकों पर लागू होता है ये इंटरेस्ट रेट?

    क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर को 'वित्त शुल्क' भी कहा जाता है और यह क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं द्वारा उधार ली गई राशि पर ली जाने वाली दर है।

    ब्याज शुल्क केवल उन कार्डधारकों पर लागू होते हैं जो अपना पूरा बकाया नहीं चुकाते हैं। मान लीजिए यदि पिछले बिलिंग साइकल के लिए आपके क्रेडिट कार्ड बिल की राशि 10,000 रुपये है और आप चाहते हैं कि आप आंशिक भुगतान करें, या तो न्यूनतम देय राशि या उससे भी कम, तो बैंक अपनी नीति के अनुसार वित्त शुल्क लगाएगा।

    क्रेडिट कार्ड में कितना होता है इंटरेस्ट फ्री टाइम?

    क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट फ्री टाइम क्रेडिट कार्ड लेनदेन तिथि और क्रेडिट कार्ड भुगतान देय तिथि के बीच के समय को कहते हैं। ब्याज मुक्त अवधि 20 दिनों तक होती है। यदि आप ब्याज-मुक्त अवधि के भीतर, यानी नियत तारीख पर या उससे पहले भुगतान करते हैं, तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा।

    इन स्थिति में लगता है बिल पर इंटरेस्ट रेट

    • जब आप एक महीने में अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पूरी तरह से छोड़ देते हैं।
    • जब आप अपने क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि का ही भुगतान करते हैं।
    • जब आप ऐसी राशि का भुगतान करना चाहते हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि से कम है।
    • जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से कैश निकालते हैं।
    • जब आपने अपने पिछले महीने का पूरा बकाया नहीं चुकाया है।

    क्रेडिट कार्ड के बिल पर कैसे कम करें इंटरेस्ट रेट?

    बकाया राशि को ईएमआई में बदलें

    आप अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाने के लिए समान मासिक किस्तों (ईएमआई) का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।

    मौजूदा ग्राहकों के लिए ईएमआई पर ब्याज शुल्क लगभग 18 प्रतिशत से 25 प्रतिशत होता है। लेकिन, आपको समय पर भुगतान सुनिश्चित करना होगा नहीं तो ब्याज दर 30 प्रतिशत से 45 प्रतिशत के मूल स्तर तक पहुंच जाएगी।

    हर महीने अधिकतम राशि का भुगतान करने का करें प्रयास

    हर महीने क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम देय राशि का भुगतान करना एक बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि अधिक कर्ज जारी रखने पर आपको बड़ी ब्याज राशि का भुगतान करना पड़ सकता है।

    इसलिए, आपको भुगतान की अवधि को कम करने के लिए हर महीने अधिकतम राशि का भुगतान करना चाहिए और इस प्रकार बिल पर ब्याज को काफी हद तक कम करना चाहिए।

    ड्यू (Due) तिथि तक न करें इंतजार

    अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए नियत तारीख यानी ड्यू डेट का इंतजार न करें। जिस दिन आपकी सैलरी आए उस दिन क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान जरूर करें ताकि आप उसी दिन से अपना ब्याज भुगतान कम करना शुरू कर सकें।

    हालांकि, यदि आपकी सैलरी क्रेडिट कार्ड से भुगतान की नियत तारीख के बाद आती है तो इस स्थिति में, आप बैंक से अपने सैलरी क्रेडिट तिथि के अनुसार अपने भुगतान की देय तिथि को पुनर्निर्धारित करने के लिए कह सकते हैं।

    सस्ता कर्ज लें

    यदि आप क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो आप 11 प्रतिशत से 20 प्रतिशत वाले पर्सनल लोन, 11 प्रतिशत-15 प्रतिशत वाले संपत्ति के खिलाफ लोन या 11प्रतिशत से 26 प्रतिशत वाले गोल्ड लोन ले सकते हैं जो क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले 30 प्रतिशत से 45 प्रतिशत से काफी कम हैं।