बोइंग 787 की कमी, PAK एयरस्पेस बंद; 1 सितंबर से निलंबत रहेंगी Air India की दिल्ली-वॉशिंगटन की उड़ानें
एअर इंडिया ने दिल्ली-वॉशिंगटन (Air India flight suspension) की उड़ानों को एक सितंबर निलंबित कर दिया है। इसकी दो वजह हैं। पहला- विमानों की कमी और दूसरा- पाकिस्तान। एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि यह निलंबन कंपनी के बेड़े में विमानों की अस्थायी कमी के कारण किया जा रहा है। एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रेट्रोफिटिंग की प्रक्रिया शुरू की है।

नई दिल्ली | Air India flight suspension : एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन उड़ानें एक सितंबर से निलंबित रहेंगी। इसकी मुख्य वजह बोइंग-787 ड्रीमलाइनर (boeing 787 dreamliner) विमानों की अनुपलब्धता है, क्योंकि पुराने विमानों के बेड़े में नवीनीकरण का काम चल रहा है।
इसके अलावा पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र (Pakistan Air Space) बंद होने के चलते भी यह फैसला लिया गया है। टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन (Airlines) वर्तमान में दिल्ली से वॉशिंगटन (Air India Delhi-Washington Flight) के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती हैं। इसके लिए ड्रीमलाइनर विमानों का उपयोग किया जाता है।
एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि यह निलंबन कंपनी के बेड़े में विमानों की अस्थायी कमी के कारण किया जा रहा है। एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रेट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है।
यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?
यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इसे देखते हुए कई विमान लंबे समय तक सेवा से अनुपलब्ध रहेंगे।
2026 तक रहेगी विमानों की कमी
यह स्थिति कम-से-कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र लगातार बंद रहने से एअर इंडिया की लंबी दूरी की उड़ानों पर असर पड़ता है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है और उड़ानों का संचालन जटिल हो जाता है।
पूरा पैसा वापस करेगी एयरलाइन्स
एयरलाइन ने कहा कि एक सितंबर के बाद वॉशिंगटन के लिए या वहां से दिल्ली आने वाले एअर इंडिया के यात्रियों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसमें उनकी पसंद के अनुसार दूसरी उड़ानों के लिए फिर से बुकिंग की जाएगी या पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।