टैरिफ पर इतनी जल्दी ठंडे पड़ गए ट्रंप के तेवर? आ गई अपने दोस्त मोदी की याद; जल्द मिल सकता है दिवाली गिफ्ट!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Tariffs) ने कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की उत्सुकता जताई और विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच सफल ट्रेड डील हो सकती है। ट्रंप का यह बयान टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद आया है।

नई दिल्ली। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (US Tariffs on India) लगाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि उनका एडमिनिस्ट्रेशन भारत के साथ दोनों देशों के बीच कारोबारी बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि भारत और रूस चीन के हाथों में "चले गए" हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल ट्रेड डील पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"
भारत ने पेश किया ऑफर?
ट्रंप का ताजा बयान टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद आया है, जिसमें अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया। साथ ही भारत के रूसी तेल खरीदने के चलते 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया।
ट्रम्प ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ घटाकर शून्य करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि यह ऑफर देर से लाया गया है और भारत को सालों पहले ही अपने शुल्क कम कर देने चाहिए थे।
दोनों देशों के रिश्तों पर असर
ट्रंप ने महीनों तक वादा किया कि दोनों पक्ष व्यापार समझौते के करीब हैं। लेकिन उन्होंने भारतीय आयात पर नए टैरिफ को दोगुना करके 50% कर दिया, जिससे अमेरिका-भारत संबंधों के भविष्य पर सवाल उठने लगे, जो हाल के वर्षों में, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी, मजबूत हुए थे।
फेस्टिव सीजन में कारोबारियों को मिलेगी राहत?
अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से भारत के ट्रेडर्स में चिंता बढ़ गयी है। लाखों लोगों के रोजगार से लेकर जीडीपी तक पर असर पड़ने की चर्चा हो रही है। अब फेस्टिव सीजन भी शुरू हो रहा है। अगर इस दौरान कोई डील होती है या ट्रंप टैरिफ में कटौती करते हैं, तो ये ट्रेडर्स के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें - GST Rate Cut से दुकान पर कब आएंगे कम MRP लिखे हुए तेल-साबुन-बिस्किट-चॉकलेट? 22 सितंबर से दाम घटेंगे या नहीं
ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन से क्या कहा
खुद हेवी टैरिफ लगाने के बाग ट्रंप यूरोपियन यूनियन पर भी भारत और चीन से आयात पर 100% शुल्क लगाने का दबाव डाल रहे हैं। अमेरिका के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अमेरिका-भारत का द्विपक्षीय वस्तु व्यापार कुल 129 बिलियन डॉलर का होगा, जिसमें 45.8 बिलियन डॉलर का अमेरिकी व्यापार घाटा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।