Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो होगा आर्थिक युद्ध..', पुतिन को ट्रंप की खुली चेतावनी; कहा- रूस को तेल बिक्री से कमाई का सहारा, इसलिए...

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    Donald Trump ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आपसी विवाद सुलझाने में नाकाम रहे तो रूस को आर्थिक युद्ध का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने साफ कहा कि यह विश्व युद्ध नहीं होगा लेकिन यह आर्थिक जंग होगी और रूस के लिए बहुत बुरी साबित होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हालात मजबूर करते हैं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।

    Hero Image
    ट्रंप ने रूस से तेल खरीदी पर भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है।

    नई दिल्ली| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की आपसी विवाद सुलझाने में नाकाम रहे, तो रूस को "आर्थिक युद्ध" का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने साफ कहा कि, "यह विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन यह आर्थिक जंग होगी और रूस के लिए बहुत बुरी साबित होगी।" उन्होंने जोर देकर कहा कि वे रूस के लिए ऐसा नहीं चाहते, लेकिन अगर हालात मजबूर करते हैं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।

    बता दें कि ट्रंप ने वादा किया था कि वे राष्ट्रपति बनते ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कर देंगे। इसी दिशा में 15 अगस्त को अलास्का के एंकोरेज शहर में ट्रंप और पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात भी हुई थी। लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।

    भारत से आने वाले सामान पर बढ़ाया टैरिफ

    ट्रंप लगातार रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंधों और नए कदमों की चेतावनी देते रहे हैं। उनका आरोप है कि रूस की सैन्य कार्रवाई को तेल बिक्री से होने वाली कमाई से सहारा मिल रहा है।

    इसी वजह से उन्होंने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया, क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद (India-Russia Oil Trade) रहा है। हालांकि, चीन और कुछ अन्य देशों पर उन्होंने ऐसे कदम नहीं उठाए हैं।

    यह भी पढ़ें-  Gold Investment : ज्वैलरी खरीदकर बेचना कितना सही, इसमें फायदा या फिर नुकसान? समझें पूरा कैलकुलेशन

    रूस बोला- बैठक का एजेंडा अभी तैयार नहीं

    वहीं, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या पुतिन के लिए वार्ता की कोई समयसीमा तय की गई है, तो उन्होंने कहा कि "अगर मुझे कदम उठाना पड़ा तो यह बहुत गंभीर होगा।"

    अभी तक अमेरिका की ओर से कहा गया है कि पुतिन और ज़ेलेंस्की की बैठक को लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन क्रेमलिन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि "एजेंडा तैयार ही नहीं हुआ है।"

    ट्रंप ने जेलेंस्की पर भी उठाए सवाल

    इधर, ट्रंप ने जेलेंस्की पर भी सवाल उठाए और कहा कि "वह भी पूरी तरह निर्दोष नहीं हैं।" उन्होंने दोनों पक्षों को "सिर्फ दिखावा करने वाला" बताया। हालांकि, ट्रंप ने शांति सम्मेलन कराने का सुझाव भी दिया है।

    अब पूरी दुनिया की नजर इस बात पर है कि क्या पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर युद्ध खत्म करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर रूस को ट्रंप की चेतावनी के मुताबिक आर्थिक जंग का सामना करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan 21st Installment: अब समय पर आएगी किस्त, बैंक नहीं रोक पाएंगे पैसा; जानें सरकार ने दिए क्या निर्देश?