Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: इस बिजनेस का बढ़ रहा ट्रेंड , हर महीने ₹1,00,000 की कमाई; जानें कैसे कर सकते हैं शुरू?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    E-Bike Rental Business इस बिजनेस को आप अपने आसपास मेन मार्केट पार्क ऑफिस या फिर टूरिस्ट प्लेस पर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। जिससे आप हर महीने में एक लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपके पास रुपए नहीं हैं तो आप पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन भी ले सकते हैं।

    Hero Image
    बिजनेस शुरू करने के लिए आप पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

    नई दिल्ली| E-Bike Rental Business News : देश में ई-बाइक रेंटल बिजनेस फल-फूल रहा है। आपकी सोसायटी हो या फिर टूरिस्ट प्लेस, हर जगह घूमने के लिए आपको ई-बाइक मिल जाएंगी। जो घंटे या फिर दिन के हिसाब रेंट चार्ज करती हैं। ये सर्विस ऐप बेस्ड होती है, जिसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप कम पूंजी लगाकर महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर कैसे? चलिए स्टेप-बाय स्टेप समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस?

    E-Bike Rental Business : इस बिजनेस को आप अपने आसपास के मेन मार्केट, पार्क, ऑफिस या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस पर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। जिससे आप हर महीने में करीब एक लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

    क्या करना होगा?

    ई-बाइक रेंटल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पूरा प्लान बनाना होगा। जिसमें ई-बाइक या ई-स्कूटर की खरीद, चार्जिंग स्टेशन, ब्रांडिंग, इंश्योरेंस और अन्य खर्चे की लागत को जोड़ना होगा।

    बिजनेस का एस्टिमेट अमाउंट

    10 ई-स्कूटर (55,000/ईस्कूटर) ₹5,55,000
    ई-स्कूटर के लिए स्पेस ₹90,000
    चार्जिंग स्टेशन ₹1,00,000
    ब्रांडिंग, मार्केटिंग, ऐप ₹50,000
    इंश्योरेंस-हेलमेट ₹60,000
    अन्य खर्च ₹50,000
    कुल लागत ₹9,05,000

    महीने की अनुमानित कमाई

    10 स्कूटर औसत कमाई (रोजाना ₹500 प्रति स्कूटर) ₹1,50,000
    वीकेंड/पीक सीजन ₹50,000
    चार्जिंग सर्विस (पब्लिक के लिए) ₹20,000
    कुल टर्नओवर ₹2,20,000

    कुल मासिक खर्च 

    बिजली (अनुमानित)  ₹35,000
    ईएमआई (अनुमानित)  ₹35,000
    स्टाफ वेतन  ₹30,000
    मार्केटिंग खर्च  ₹10,000
    अन्य खर्च ₹10,000
    कुल खर्च ₹1,20,000

    यह भी पढ़ें- आनंद राठी ने दी यह डिफेंस स्टॉक खरीदने की सलाह, 5 साल में दे चुका 900% रिटर्न; जानें कितना है टारगेट प्राइस?

    पैसे नहीं तो सरकार देगी लोन!

    अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए रुपए नहीं है तो परेशान ना हों। क्योंकि, आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपए तका बिजनेस लोन पा सकते हैं। यह योजना खासतौर पर उन्हीं के लिए है, जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। योजना में प्रमुख तीन कैटेगरी हैंः शिशु, किशोर और तरुण। शिशु कैटेगरी में 50 हजार, किशोर में 50 हजार से 5 लाख और तरुण में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।  

    यह भी पढ़ें- Aadhaar correction online : अब घर बैठे अपडेट कर पाएंगे आधार, पर कैसे, क्या होगा फायदा और मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं?

    लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

    • मुद्रा योजना की वेबसाइट (mudra.org.in) से फॉर्म डाउनलोड करें।  
    • फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता और दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।  
    • इसे नजदीकी बैंक (सरकारी या प्राइवेट) में जमा करें।  
    • बैंक मैनेजर आपसे बिजनेस की जानकारी लेगा और लोन मंजूरी देगा।  
    • मंजूरी के बाद मुद्रा डेबिट कार्ड के जरिए राशि मिलेगी।

    क्या हैं मुद्रा लोन के फायदे?

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन लेने पर आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती। और ना ही कोई प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। ब्याज दर 10% से 12% के बीच हो सकता है। हालांकि, यह बैंक पर निर्भर करता है। इस बिजनेस लोग का इस्तेमाल किसी भी नॉन-कॉरपोरेट, गैर-कृषि बिजनेस के लिए किया जा सकता है।