'मुकदमा करूंगा', एलन मस्क ने एपल को धमकी दी तो बचाव में उतरा इस कंपनी का CEO, बोला- मैंने सुना है कि...
Elon Musk ने Apple को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कहा- उनकी AI कंपनी xAI एपल के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी। मस्क ने आरोप लगाया है कि आईफोन बनाने वाली कंपनी App Store की रैंकिंग में गड़बड़ी कर ChatGPT को फायदा पहुंचा रहा है। और बाकी एआई कंपनियों को टॉप पर आने से रोक रही है। इन आरोपों पर ओपन AI के CEO Sam Altman) ने जवाब दिया है।

नई दिल्ली | Elon Musk complains: टेक दिग्गज और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने टिम कुक की कंपनी एपल (Apple) को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी एआई कंपनी एक्सएआई एपल (xAI vs Apple) के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी।
मस्क ने आरोप लगाया है कि आईफोन बनाने वाली कंपनी App Store की रैंकिंग में गड़बड़ी कर चैटजीपीटी वाली कंपनी ओपन एआई (ChatGPT OpenAI) को फायदा पहुंचा रही है और बाकी एआई कंपनियों को टॉप पर आने से रोक रही है।
उनके इन आरोपों पर ओपन एआई के मालिक सैम आल्टमैन (Sam Altman) का रिएक्शन आया है। जिसमें उन्होंने मस्क पर जोरदार तंज भी कहा। अब सवाल है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है? चलिए समझते हैं।
मस्क ने स्क्रीनशॉट पोस्ट कर क्या लिखा?
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो पोस्ट किए। एक में उन्होंने एप स्टोर का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि, "ग्रोक दुनिया का सबसे समझदार एआई है, जो सबसे मुश्किल टेस्ट में पास हुआ और कोडिंग में भी अब तक का सबसे बेहतर रहा। लेकिन एपल ने "AI" के तहत इसका जिक्र तक नहीं किया।"
Grok is the smartest AI in the world on the toughest tests and just came first by far in coding, but is not mentioned at all under “AI” by Apple! pic.twitter.com/AkmfHkWhwJ
— Elon Musk (@elonmusk) August 12, 2025
मस्क ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि...
इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा, "एपल ऐसा बर्ताव कर रहा है कि OpenAI के अलावा कोई भी एआई कंपनी एप स्टोर (App Store) में नंबर-1 नहीं पहुंच सकती। ये साफ-साफ एंटीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा विरोधी) कानून का उल्लंघन है। एक्स एआई (xAI) तुरंत कानूनी कदम उठाएगा।" जिसके बाद OpenAI के सीईओ सैम आल्टमैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
मस्क के पोस्ट पर सैम आल्टमैन का जवाब
ऑल्टमैन ने मस्क के पोस्ट री-पोस्ट करते हुए लिखा, "यह एक बड़ा दावा है, क्योंकि मैंने सुना है कि लोग कहते हैं कि एलन मस्क एक्स को अपने और अपनी कंपनियों के फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, अपने कॉम्पटीटर और उन लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं जिन्हें वह पसंद नहीं करते।" इसे लेकर माना जा रहा है कि अमेरिका के बड़े टेक दिग्गजों के बीच विवाद बढ़ सकता है।
This is a remarkable claim given what I have heard alleged that Elon does to manipulate X to benefit himself and his own companies and harm his competitors and people he doesn't like. https://t.co/HlgzO4c2iC
— Sam Altman (@sama) August 12, 2025
यह भी पढ़ें- Hurun Rich List: अंबानी फैमिली देश में सबसे अमीर, अदाणी परिवार टॉप-10 से गायब; दूसरे-तीसरे पर कौन? देखें लिस्ट
कैसी है एप स्टोर की मौजूदा रैंकिंग?
- चैटजीपीजी ChatGPT (OpenAI)- अमेरिका में एप स्टोर के 'टॉप फ्री एप' सेक्शन में नंबर-1 पर काबिज है।
- ग्रोक Grok (xAI)- एक्सएआई का ग्रोक 5वें स्थान पर है।
- गूगल जेमिनी Google Gemini- 57वें स्थान पर।
सेंसर टॉवर के डेटा के मुताबिक, ChatGPT गूगल प्ले स्टोर पर भी टॉप पर है। बता दें कि एपल की ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप है, जिसके तहत चैटजीपीटी को आईफोन्स, आईपैड्स और Macs में इंटीग्रेट किया गया है।
मस्क ने पहले भी पूछा था सवाल
मस्क ने पहले भी एक्स पर एपल को टैग करते हुए लिखा था कि, "हे एप स्टोर, आप एक्स या ग्रोक को अपनी 'मस्ट हैव' लिस्ट में क्यों नहीं डालते? जबकि एक्स दुनिया का नंबर-1 न्यूज़ ऐप है और ग्रोक सभी ऐप्स में 5वें नंबर पर है। क्या आप पॉलिटिक्स कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?
एपल पहले भी रहा है विवादों में
एपल के एप स्टोर पर पहले से ही रेगुलेटर्स और प्रतिस्पर्धी कंपनियों की नजर है। अप्रैल 2024 में एक अमेरिकी जज ने फैसला सुनाया कि एपल ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है, जिसमें एप स्टोर में ज्यादा प्रतिस्पर्धा की अनुमति देने की बात कही गई थी।
ये केस Fortnite बनाने वाली Epic Games ने किया था। वहीं अप्रैल में यूरोपियन यूनियन ने एपल पर 500 मिलियन यूरो (करीब 4,860 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया। आरोप था कि एपल की पॉलिसी और टेक्निकल पाबंदियां डेवलपर्स को एप स्टोर के बाहर सस्ते ऑफर देने से रोकती हैं, जो डिजिटल मार्केट एक्ट का उल्लंघन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।