जून में शुरू होगा EPFO 3.0, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव; देखें डिटेल्स
ईपीएफओ (Employee Provident Fund) 1 जून से ईपीएफओ 3.0 (EPFO 3.0) शुरू करने जा रहा है। इसके तहत ईपीएफ से जुड़े नियमों में कई बदलाव हो सकते हैं। इसका उद्देश्य ईपीएफओ से मिलने वाली सर्विस को और सुविधाजनक बनाना है। ये बदलाव आपको अगले महीने जून से ही देखने को मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं कि क्या-क्या बदलने वाला है?

नई दिल्ली। ईपीएफ (employee Provident Fund) को नियंत्रित करने वाली संस्था ईपीएफओ (EPFO) ने अपने सभी लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। अगले महीने यानी जून से ईपीएफओ 3.0 (EPFO 3.0) शुरू होने जा रहा है। इसके तहत ईपीएफओ से जुड़े नियमों कई बदलाव होने वाले हैं। ईपीएफओ 3.0 का उद्देश्य सभी लाभ और सर्विस को सुविधाजनक बनाना है।
चलिए जानते हैं कि ईपीएफओ से जुड़े क्या-क्या बदलाव शुरू होने जा रहे हैं।
EPFO 3.0: PF Withdrawl अब ATM और UPI से होगा Possible #epfo #pfbalance #pfwithdrawl #epf pic.twitter.com/eHpXF2aXGg
— Jagran Business (@JagranBizNews) May 29, 2025
EPFO 3.0 के तहत होने वाले बदलाव
- ईपीएफओ इस महीने EPFO 3.0 डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है। इसके तहत ईपीएफओ के जरिए मिलने वाली सुविधाएं और बेहतर बनाने की योजना है।
- इस बदलाव के अनुसार सभी लाभार्थी पीएफ के तहत मिलने वाले पैसों को एटीएम के जरिए निकाल पाएंगे।
- आप अब घर बैठे ही अकाउंट की सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे। जिसका मतलब है कि आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। न ही फॉर्म लेने से लेकर जमा करने तक के प्रोसेस के लिए लाइन में इंतजार करना होगा।
- आप पीएफ का पैसा सिर्फ एटीएम से नहीं, बल्कि यूपीआई (Unified Payment Interface) के जरिए भी प्राप्त कर पाएंगे।
- ये सर्विस जीपीएफ (General Provident Fund) और पीपीएफ (Public Provident Fund) दोनों के लिए भी भविष्य में शुरू की जा सकती है।
- EPFO 3.0 के तहत सभी लाभार्थी अपना यूएएन नंबर, नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी ऑनलाइन ही अपेडट कर पाएंगे। इन सभी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आपको कोई और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से पेंशन से मिलने वाली रकम निकाल पाएंगे।
- इसके साथ ही बैंक पासबुक और चेकबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत भी अब खत्म हो जाएगी।
- अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है या पीएफ ट्रांसफर करता है, तो इसके लिए Employer की जरूरत नहीं पड़ेगी।
EPFO 3.0 के आने के बाद ईपीएफओ के तहत मिलने वाली सर्विस और सुविधाजनक हो जाएगी। कई काम मैनुअल तरीके को छोड़कर Automated तरीके से होना शुरू हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।