EPF Interest Credit: अभी तक नहीं आया पीएफ खाते में पैसा, अब क्या करें; किन वजहों से अटक सकता है पैसा
ईपीएफ (Employee Provident Fund) की ओर से 8.25 फीसदी ब्याज दर पीएफ खाते में क्रेडिट होने लगा है। ईपीएफओ की ओर से हर साल पीएफ के पैसे वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट होते हैं। अभी वित्त वर्ष 2024-25 का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा रहा है। अगर आपको भी अभी तक ईपीएफ का पैसा नहीं मिला है तो ये कारण हो सकते हैं।

नई दिल्ली। ईपीएफओ (Employee Provident Fund Organisation) द्वारा हर नौकरी पेशा व्यक्ति का पीएफ नियंत्रित किया जाता है। वहीं हर साल वित्त वर्ष के अंत में पीएफ का पैसा खाते में क्रेडिट किया जाता है। मंगलवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय के मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि ईपीएफओ की ओर से 96.5 फीसदी खाते में पैसे क्रेडिट किए जा चुके हैं।
अगर आपके खाते में ये पैसे अभी तक नहीं आए हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं।
क्यों नहीं आए EPF Interest के पैसे?
ईपीएफ के ब्याज के पैसे आप पासबुक के जरिए चेक कर सकते हैं। अगर आपको पासबुक में अभी तक ईपीएफ ब्याज का पैसा नहीं दिखता है, तो हो सकता है इसे आने में समय लगे। ये सलाह दी जाती है कि आपको ईपीएफओ ब्याज के पैसे का और इंतजार करना चाहिए।
क्यों करना चाहिए इंतजार?
अभी वित्त मंत्रालय की ओर से 8.25 ब्याज को मंजूरी दी गई है। हर साल ईपीएफओ का Central Board of Trustes द्वारा ईपीएफ ब्याज दर का एलान किया जाता है। ये ज्यादातर फरवरी से मई के बीच होता है। वहीं एलान हुआ ब्याज दर जिस वित्त वर्ष का ब्याज बांटा जा रहा हो, उस पर लागू होता है।
मसलन मान लीजिए की ब्याज दर फरवरी में एलान किया गया है। तो ये वित्त वर्ष 2024-25 में लागू होगा। जब ये ब्याज तय हो जाता है। उसके बाद तुरंत ही पैसे नहीं आते। विभाग की ओर से कई तरह की कैलकुलेशन और स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं।
ये ब्याज आपको पासुबक में कुछ हफ्ते या महीने के भीतर दिखना शुरू होगा।
किन वजहों से नहीं दिखता ब्याज?
KYC स्टेटस चेक करें- हो सकता है कि आपका आधार, पैन और बैंक अकाउंट लिंक न हो। इस कारण से भी आपके पीएफ के पैसे अटक सकते हैं।
इसलिए पैसे क्रेडिट होने से पहले आधार, पैन और बैंक अकाउंट तीनों को लिंक कर लें।
कहां करें शिकायत?
अगर आपके पासुबक में लंबे समय तक ईपीएफ ब्याज का पैसा शो न हो, तो आप EPFiGMS (EPF-i- Grievance Management Systems) पोर्टल में जाकर शिकायत कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने घर के पास स्थित ईपीएओ ऑफिस में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।