Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Interest Rate: 96% PF खाते में आया पैसा, क्या आपको भी मिला? कैसे करें चेक

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    वित्त वर्ष 2024-25 का ईपीएफ ब्याज दर का पैसा अब धीरे-धीरे लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट होने लगा है। मंगलवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय के मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि ईपीएफओ की ओर से 96.5 फीसदी खाते में पैसे क्रेडिट किए जा चुके हैं। चलिए जानते हैं कि ईपीएफ ब्याज दर का पैसा मिला या नहीं (EPFO interest rate Check) इसे कैसे पता लगाया जा सकता है?

    Hero Image
    क्या आपको भी मिला EPFO Interest rate का पैसा?

     नई दिल्ली। ईपीएफओ (Employee Provident Fund) की ओर से अब वित्त वर्ष 2024-25 के ब्याज दर का पैसा क्रेडिट होने लगा है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको ये पैसा मिला (EPFO Interest Rate 2025) या नहीं, तो इसे नीचे बताए गए स्टेप्स से जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे लगाएं पता?

    वेबसाइट से कैसे करें पता-

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां आपको Employee वाले सेक्शन पर जाकर Member Passbook वाला ऑप्शन चुनना होगा।

    स्टेप 3- इसके बाद यहां यूएएन नंबर के जरिए लॉगिन करें।

    स्टेप 4- अंत में आप पासबुक में हुए ट्रांजेक्शन से पता लगा सकते हैं कि ब्याज मिला या नहीं।

    UMANG ऐप

    ऐसे ही आप UMANG ऐप के जरिए भी बैलेंस का पता लगा सकते हैं।

    सबसे पहले गूगल से UMANG ऐप डाउनलोड करें।

    फिर ऐप ओपन कर, ईपीएफओ वाले सेक्शन पर जाएं।

    अब यहां आपको Employee Centric Services का ऑप्शन दिखेगा।

    इसके बाद View Passbook पर यूएएन नंबर और ओटीपी की सहायता से इसे ओपन करें।

    यहां आपको स्क्रीन पर ट्रांसजेक्शन दिख जाएगा। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि ब्याज का पैसा आया या नहीं।

    अगर आपको अपना पहले का बैलेंस याद है, तो आप बैलेंस चेक कर भी पता लगा सकते हैं कि ब्याज का पैसा आया या नहीं।

    SMS से करें पता

    • इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर रिजर्स्ड नंबर से एसएमएस भेजना होगा।
    • अगर आप इंग्लिश में बैलेंस जानना चाहते हैं, तो EPFOHO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा।
    • वहीं अगर किसी और भाषा में बैलेंस पता करना चाहते है, तो आखिरी तीन अक्षर बदलने होंगे।
    • उदाहरण के लिए- हिंदी में अगर पीएफ बैलेंस जानना है, तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।