Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO ने बदल दिये अकाउंट से निकासी के नियम, पैसे विड्रॉल करने से पहले जानें न्यू रूल्स

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 09:00 AM (IST)

    EPF Withdrawal Rules 2024 ईपीएफओ (EPFO ) में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद मोटा फंड जमा कर सकते हैं। वैसे तो ईपीएफओ फंड रिटायरमेंट के बाद मैच्योर होता है पर कुछ स्थिति में इसमें आंशिक निकासी की भी सुविधा मिलती है। ईपीएओ ने निकासी नियमों में संशोधन किया है। अगर आप भी ईपीएफ फंड से निकासी करने का सोच रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए।

    Hero Image
    EPFO निकासी के नए नियम, यहां पढ़ें

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप जॉब करते हैं तो आप हर महीने अपनी सैलरी का फिक्सड अमाउंट ईपीएफओ (EPFO) में जमा करते होंगे। वैसे तो ईपीएफओ में जमा राशि रिटायरमेंट के बाद मैच्योर होती है, लेकिन जरूरत के समय ईपीएफओ से पैसे निकाले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, ईपीएफओ अपने सदस्यों को सुविधा देता है कि मेंबर जरूरत के समय ईपीएफ फंड से निकासी करें। हालांकि, आंशिकस निकासी की एक सीमा तय की गई है। अगर आप भी ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो बता दें कि हाल ही में ईपीएफओ ने निकासी के नियमों में संशोधन (EPF Withdrawal Rules 2024) किया है।

    ईपीएफ निकासी नए नियम 2024 (New EPF Withdrawal Rules 2024)

    • ईपीएफ से आंशिक निकासी के लिए ईपीएफ सदस्य को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एजुकेशन, घर खरीद या निर्माण, शादी और इलाज के लिए ही निकासी की जा सकती है।
    • ईपीएफओ के निकासी नियमों के अनुसार ईपीएफ धारक रिटायरमेंट से 1 साल पहले 90 फीसदी तक की निकासी कर सकती है। 90 फीसदी की निकासी के लिए सदस्य की आयु 54 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
    • आज के समय में कई कंपनी में छंटनी होती है। ऐसे में ईपीएफओ के नियमों के अनुसार अगर छंटनी होती है और कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले बेरोजगार हो जाता है तो वह ईपीएफ फंड से पैसे निकाल सकते है।

    • कर्मचारी एक महीने के बेरोजगारी के बाद 75 फीसदी और लगातार 2 महीने बेरोजगार रहने पर पूर्ण निकासी कर सकता है। वहीं,नई जॉब लगने के बाद कर्मचारी बचे हुए 25 फीसदी फंड को नए ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में ट्रांसफर कर सकता है।
    • अगर कोई कर्मचारी लगातार 5 साल तक ईपीएफ में योगदान करता है तो उसे निकासी के समय टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) भी मिलता है। वहीं,मैच्योरिटी से पहले निकासी पर टीडीएस (TDS) काटा जाएगा। हालांकि, 50,000 रुपये से कम की निकासी पर टीडीएस नहीं कटता है।
    • बता दें कि निकासी के लिए सदस्य में पैन कार्ड (PAN Card) जमा किया है तो 10 फीसदी की टीडीएस कटौती होती है। वहीं, पैन कार्ड जमा न करने पर 30 फीसदी की कटौती होती है।

    यह भी पढ़ें: घर बैठे पता चल जाएगा बैंक अकाउंट बैलेंस, यहां जानें तरीका

    आंशिक निकासी के लिए कहां करें अप्लाई

    आंशिक निकासी के लिए ईपीएफ मेंबर को ईपीएफ पोर्टल और उमंग ऐप पर आवेदन करना होगा। नियोक्ता से मंजूरी मिल जाने के बाद मेंबर के बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। आंशिक निकासी के लिए आवेदन देने के बाद मेंबर स्टेटस भी चेक कर सकता है।