Exclusive: मोतीलाल ओसवाल ने अगले हफ्ते इन 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी, इस हफ्ते मिलेगा अच्छा रिटर्न
Momentum Watchlist मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड ने जागरण बिजनेस के लिए एक्सक्लूसिव मोमेंटम वॉचलिस्ट जारी की है। जिसमें बैंक टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर जैसे स्टॉक शामिल हैं। फर्म का दावा है कि ये स्टॉक पिछले कुछ दिनों से तेजी दिखा रहे हैं और निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं। इनमें एक स्टॉक ने अब तक 156836% रिटर्न दिया है तो दूसरा 88650% तक रिटर्न दे चुका है।

नई दिल्ली| पांच दिन, पांच स्टॉक और आप हो जाएंगे मालामाल। चौंकिए मत यह सच है। क्योंकि, इस हफ्ते यानी 7 से 11 जुलाई के बीच पांच स्टॉक आपको छप्पर फाड़ मुनाफा दिला सकते हैं। इसे लेकर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड (MOFSL) ने जागरण बिजनेस के लिए एक्सक्लूसिव मोमेंटम वॉचलिस्ट जारी की है। इसमें फर्म के क्वांट प्रोडक्ट्स हेड (वेल्थ मैनेजमेंट) नील झा ने बताया है कि ये स्टॉक पिछले कुछ दिनों से तेजी दिखा रहे हैं और निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं। फर्म की इस लिस्ट में बैंक, टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर जैसे स्टॉक शामिल हैं। इनमें एक स्टॉक ने अब तक 156,836% रिटर्न दिया है तो दूसरा 88,650% तक रिटर्न दे चुका है। अब सवाल है कि आखिर कौन से हैं वो स्टॉक, तो चलिए जानते हैं।
1. SRF Limited: 2 रुपए का शेयर 3200 के पार
यह कैमिकल के प्रोडक्शन वाली मल्टी बिजनेस कंपनी है। शुरुआती दौर में कंपनी का शेयर 2.06 रुपए का था, जो अब 3232.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह शेयर अब तक 156,836.89% का रिटर्न दे चुका है। इसके शेयर ने एक साल में 34.66% के रिटर्न के साथ अपने निवशकों को 832 रुपए का मुनाफा कराया है। कंपनी का रेवेन्यू 14,870 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें- Sharpe Ratio Explainer: कितना सुरक्षित और फायदेमंद है आपका निवेश, बताता है यह जादुई फॉर्मूला; समझें फायदे वाली बात
2. Kotak Mahindra Bank : 88,650% का रिटर्न दिया
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ने अब तक 88,650% रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में मामूली बढ़त देखी गई थी। शेयर 2124 रुपए के साथ ओपन हुआ और 2130 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 14.97% तक का रिटर्न दे चुकी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर नजर रखने की सलाह दी है।
3. Coromandel International Limited : शेयर 2200 के पार
8.89 रुपए का यह शेयर 2231 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसने अब तक 24,995% का रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले एक साल में 40% के साथ 638 रुपए का मुनाफा दिला चुका है। एक्सपर्ट्स की सलाह कि अभी यह शेयर और बढ़ेगा। साथ ही, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिला सकता है। करीब 64 साल पुरानी कंपनी का रेवेन्यू 29,628 करोड़ रुपए है। यह कंपनी कृषि प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी खासतौर पर उर्वरक, कीटनाशक और खेती के लिए विशेष पोषक तत्व बनाती है।
यह भी पढ़ें- Toll Tax News : नेशनल हाईवे के टोल में भारी कटौती, अब कितना सस्ता होगा सफर? पढ़ें पूरी खबर
4. Avalon Technologies : एक साल में 54% का रिटर्न
यह नई टेक कंपनी है। जिसके शेयर साल 2023 में लिस्ट हुए थे। तब से यह कंपनी 109.18% का रिटर्न दे चुकी है। कंपनी का शेयर 397 रुपए से 832 रुपए तक पहुंच गया है। पिछले एक साल में यह कंपनी 54 फीसदी तक का मुनाफा करा चुकी है। कंपनी का रेवेन्यू करीब 342 करोड़ रुपए है।
5. Blue Jet Healthcare Ltd : 900 रुपए के पार पहुंचा शेयर
हेल्थकेयर की यह कंपनी भी नई है। 2023 में इसके शेयर 389 रुपए पर लिस्ट हुए थे, जो अब बढ़कर 903 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने अब तक 131% और एक साल में 110% का रिटर्न दिया है। कंपनी का रेवन्यू करीब 340 करोड़ रुपए है।
Momentum Investing : ये क्या होती है?
यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें पिछले 3 से 12 महीनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स पर पैसा लगाया जाता है। इसमें यह मानकर चलता है कि जो स्टॉक्स ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, वे कुछ समय तक और बढ़ते रहते हैं। इस वॉचलिस्ट को एक खास मैथमैटिकल मॉडल से तैयार किया गया है, जो स्टॉक्स की स्ट्रैंथ को बताया है। Momentum Investing से फायदा हो सकता है, लेकिन बाजार में अस्थिरता या ट्रेंड बदलने पर जोखिम भी संभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।