पहले या दूसरे नहीं अब तीसरे नंबर पर गौतम अदाणी! पैसा भरपूर लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में पिछड़े, देखिए रिपोर्ट
Grohe-Hurun India Real Estate report 31 जुलाई को जारी 2025 ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट 150 रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान रियल एस्टेट कंपनी DLF के चेयरमैन राजीव सिंह देश में सबसे अमीर रियल एस्टेट प्रमोटर बने हुए हैं जबकि इस मामले में गौतम अदाणी देश के सबसे तीसरे सबसे धनी रियल एस्टेट प्रमोटर हैं।

नई दिल्ली। भारत के अरबपति कारोबारी की लिस्ट में कभी पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani Position as Real Estate Promoter) अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, यह रैंकिंग देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट प्रमोटर से संबंधित है। दरअसल, भारत की सबसे मूल्यवान रियल एस्टेट कंपनी DLF के चेयरमैन राजीव सिंह देश में सबसे अमीर रियल एस्टेट प्रमोटर बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 1.28 लाख करोड़ रुपये है। 31 जुलाई को जारी 2025 ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट 150 रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
केपी सिंह के बाद रियल एस्टेट दिग्गज और राजनेता मंगल प्रभात लोढ़ा का परिवार आता है, जो लोढ़ा डेवलपर्स (पूर्व में मैक्रोटेक डेवलपर्स) के मालिक हैं। यह रिपोर्ट अमीर रियल एस्टेट प्रमोटर्स पर आधारित है, जबकि देश के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अदाणी 67.03 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं और इस सूची में पहले नंबर मुकेश अंबानी हैं।
कितनी गौतम अदाणी की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी
इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी, जिसका मूल्य लगभग 52,320 करोड़ रुपये है, इसके साथ ही वे भारत में तीसरे सबसे धनी रियल एस्टेट प्रमोटर हैं।
गौतम अदाणी का परिवार अदाणी प्रॉपर्टीज़ का मालिक है, जो मुंबई जैसे शहरों में कई बड़ी, टाउनशिप जैसे प्रोजेक्ट्स डेवलप कर रहा है, जिनमें सबसे प्रमुख धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट है, साथ ही बांद्रा रिक्लेमेशन और गोरेगांव के मोतीलाल नगर में भी इसी तरह की परियोजनाएँ हैं। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने अंधेरी, घाटकोपर, कांजुरमार्ग और बांद्रा (पूर्व) जैसे इलाकों में ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएँ भी शुरू की हैं।
कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा अदाणी ग्रुप
इसके अलावा, अदाणी समूह की कंपनी निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अन्य टाउनशिप परियोजनाओं की भी योजना बना रही है, और इस वर्ष के अंत में इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।
गौतम अदाणी ने सार्वजनिक रूप से भारत के सबसे बड़े आवासीय रियल एस्टेट बाज़ार, मुंबई सहित, पूरे भारत में शीर्ष रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक बनने की इच्छा व्यक्त की है। अपने गृह नगर अहमदाबाद में, गौतम अदाणी ग्रुप की कंपनी कई समूह आवास परियोजनाओं पर भी काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।