गौतम अदाणी ने चौंकाया! छोड़ दिया 3 लाख करोड़ की सबसे बड़ी कंपनी में अहम पद, जानिए क्या रही वजह
Gautam Adani अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की ओर से कहा गया कि कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन गौतम अडानी अब नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। इसका मतलब है कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद से हट जाएंगे। यह कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से अदाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी है क्योंकि इसका कुल बाजार पूंजीकरण 293995 करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली। मार्केट कैप के लिहाज से अदाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं और इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड की ओर से कहा गया कि कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन गौतम अडानी अब नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। इसका मतलब है कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद से हट जाएंगे। यह कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से अदाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी है, क्योंकि इसका कुल बाजार पूंजीकरण 2,93,995 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Q1 रिजल्ट
उधर, अदाणी ग्रुप की इस कैश जनरेटर कंपनी का Q1 में कुल मुनाफा 3115 करोड़ रहा। कंपनी को दी एक्सचेंज फाइलिंग में अदाणी पोर्ट्स ने बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में यह वृद्धि कार्गो वॉल्यूम में बढ़ोतरी के कारण हुई है। इससे पहले पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3,113 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
अदाणी समूह की इस कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 31% बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 6,956 करोड़ रुपये था।
गौतम अदाणी ने क्यों छोड़ा पद
अदाणी पोर्ट्स की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर बोर्ड ने 5 अगस्त, 2025 से गौतम एस. अदाणी को कार्यकारी अध्यक्ष से गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुनः नामित करने को मंजूरी दे दी है और इसके परिणामस्वरूप वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी नहीं रहेंगे।" तिमाही नतीजों के बाद अदाणी पोर्ट्स के शेयर 5 अगस्त को दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।