Move to Jagran APP

Gold-Silver Price: दिवाली से पहले गोल्ड और सिल्वर हुए महंगे, जानिए आपके शहर में क्या है इनके दाम

Gold-Silver Price दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन गोल्ड की कीमत में जहां एक ओर नरमी देखने को मिली है तो वहीं आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में आपको गोल्ड-सिल्वर खरीदने से पहले एक बार इनके लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 02 Nov 2023 06:12 PM (IST)
Hero Image
दिवाली से पहले गोल्ड और सिल्वर हुए महंगे
पीटीआई, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में गोल्ड या सिल्वर को खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ावा जारी है। इस उतार-चढ़ाव की वजह से देश में इनकी कीमतों में निरंतर बदलाव देखने को मिला है। आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट को चेक करने के बाद ही गोल्ड या सिल्वर खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि देश में हर शहर में इनकी कीमत अलग होती है।

सोने की कीमतों में आई तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजारों में सोना 1,984 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 94 रुपये बढ़कर 60,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 94 रुपये या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 60,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,168 लॉट का कारोबार हुआ।

सिल्वर की कीमत बढ़ी

आज चांदी भी 600 रुपये उछलकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में चांदी 23 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 602 रुपये बढ़कर 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 602 रुपये या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 18,991 लॉट में 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

आपके शहर में क्या है सोने की कीमत

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,790 रुपये है।

  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,640 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,640 रुपये है।
  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,130 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,640 रुपये है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,640 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,790 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,790 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,690 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 61,790 रुपये है।