Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank FD ने स्पेशल एफडी की डेडलाइन बढ़ाई, इन लोगों के पास है कमाई का जबरदस्त मौका

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 03:11 PM (IST)

    HDFC Bank Extends FD Deadline एचडीएफसी बैंक भी सीनियर सिटीजन को स्पेशल एफडी का ऑफर दे रहा है। एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटिजन के स्पेशल एफडी की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। जानिए अब इस एफडी की नई डेडलाइन क्या है?

    Hero Image
    HDFC Senior Citizen Care FD की डेडलाइन बढ़ी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank Senior Special FD: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल एफडी (Special FD) की तारीख को बढ़ा दिया है। इस स्पेशल सीनियर सिटिजन केयर एफडी (Senior Citizen Care FD) को मई 2020 में कोविड महामारी के बीच लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस स्पेशल प्लान में आप 7 जुलाई 2023 तक निवेश कर सकते हैं। ये जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दी गई है।

    एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटिजन स्पेशल एफडी 

    इस एफडी में मौजूदा 50 बीपीएस के ऊपर 25 बीपीएस का अतिरिक्त ब्याज दर दिया जाता है। ये एफडी 5 करोड़ से कम की है। इसका टैन्योर 5 साल एक दिन से 10 साल का होता है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये एफडी को 18 मई, 2020 से शुरू होकर 7 जुलाई, 2023 तक रहेगी।

    अगर आप इस एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप 7 जुलाई तक इस एफडी में निवेश कर सकते हैं। ये सुविधा सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है, जो नई एफडी बुक करना चाहते हैं या फिर रिन्यू करवाना चाहते हैं।

    सीनियर सिटिजन स्पेशल एफडी प्री-मेच्योर विड्राल

    अगर आप किसी वजह से 5 साल से पहले ही एफडी को बंद करवाना चाहते हैं, तब आपको आधार ब्याज दर से 1.00 फीसदी कम ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप 5 साल के बाद एफडी बंद करवाते हैं, तब ब्याज दर 1.25% कम होगी। इन दोनों स्थिति में ब्याज दर या अनुबंधित दर बैंक के पास जमा रहने की अवधि के लिए लागू आधार दर के हिसाब से कम होगी।

    ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

    एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटिजन स्पेशल एफडी इंटरेस्ट रेट

    एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटिजन स्पेशल एफडी में बैंक आपको 5 साल 1 दिन से 10 साल वाली एफडी पर 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करता है। वहीं, बैंक आपको 7 दिन से 10 साल वाले एफडी पर 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का ब्याज देता है। ये रेट 29 मई 2023 से लागू हो चुका है।