Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank FD Rates: बैंक ने घटाए FD इंटरेस्ट रेट, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना मिलेगा ब्याज

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    HDFC Bank FD Rates आज 1 अप्रैल को देश की दिग्गज प्राइवेट कंपनी एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज दर में इजाफा किया है। जिससे करोड़ों ग्राहकों को असर हो सकता है। एफडी ब्याज दर घटने से अब आपको पैसे रखने पर कम ब्याज मिलेगा। चलिए एचडीएफसी बैंक के एफडी की नई ब्याज दरें चेक करते हैं।

    Hero Image
    HDFC बैंक ने घटाए FD इंटरेस्ट रेट

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 1 अप्रैल, 2025 से नया वित्त वर्ष 2025-26 लागू हो गया है। आज से देशभर में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। ऐसे समय में एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दर में कटौती करने का फैसला किया है। अब आपको बैंक में पैसा रखने पर कम ब्याज मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने 0.20 फीसदी तक ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने ये फैसला आरबीआई की मौद्रिक नीति की बैठक से पहले कर दिया है। इस बार 7 से 9 अप्रैल के बीच आरबीआई मौद्रिक नीति की बैठक आयोजित करने वाला है। बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) की मानें तो आरबीआई रेपो रेट में एक बार फिर कटौती कर सकता है।

    HDFC का नया ब्याज दर

    आरबीआई के रेपो रेट का असर बैंक की एफडी ब्याज दर भी देखने को मिल सकता है। आरबीआई अपनी बैठक में रेपो रेट से लेकर कई वित्तीय संबंधित निर्णय ले सकते हैं।

    लेकिन इससे ही पहले एचडीएफसी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है।

    बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 2 साल और उससे ज्यादा वाली अवधि के एफडी ब्याज दर घटा दिए हैं। बैंक ने अपने ब्याज दर में 0.20 फीसदी की गिरावट की है।

    7 से 14 दिन- अगर आप 7 से 14 दिनों के लिए बैंक में पैसे रखते हैं, तो आपको 3 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

    15 से 29 दिन- वहीं 15 से 29 दिन पैसा रखने पर 3.5 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

    30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन और 90 से 6 महीने एफडी रखने पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

    इसके अलावा 6 से 9 महीने के लिए 5.75 ब्याज, 9 से 1 साल से कम के लिए 6 फीसदी और 1 साल से 15 महीने के लिए 6.60 फीसदी ब्याज दर चार्ज किया जाएगा।

    इसके साथ ही 15 से 18 महीने के लिए 7.10 फीसदी और 18 महीने से 21 महीने से कम के लिए 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

    21 महीने से 2 साल के लिए 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज दे रही है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ब्याज ज्यादा दिया जाएगा।