Highest FD Rates: 1 साल की एफडी में इन बैंकों में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट
Highest FD Rates 2025- फिक्स्ड डिपॉजिट पारंपरिक निवेश प्लेटफॉर्म है। हमारे देश में लंबे समय से लोग सेविंग के लिए एफडी का चयन करते आए हैं। क्योंकि इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही एफडी में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का डर नहीं रहता। आइए जानते हैं कि कौन-से बैंक 1 साल की एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट को एफडी भी कहा जाता है। हमारा पोर्टफोलियो हमेशा सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही निवेश प्लेटफॉर्म का मिश्रण होना चाहिए। तभी एक मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही गारंटी रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है।
सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म के रूप में एफडी अच्छा विकल्प होगा। आमतौर पर सभी बैंक एफडी की अवधि के अनुसार एक जैसा रिटर्न ऑफर करते हैं। इनमें थोड़ा बहुत ही अंतर देखने को मिलता है। लेकिन ये थोड़ा ही फर्क बड़ा अमाउंट हो सकता है।
उदाहरण के लिए राम द्वारा चुना गया बैंक की तुलना में दूसरा बैंक 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न दे रहा है। इसमें निवेश राशि 1 लाख रुपये हैं और निवेश अवधि 1 साल मानी गई है। तो राम को कम ब्याज लेने पर 5000 रुपये का नुकसान होगा।
इसलिए जब भी आप एफडी में निवेश करने का सोचे, तो सभी बैंक की एफडी दर चेक कर लें।
कौन-सा बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न
कोटक महिंद्रा बैंक- देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक 1 साल की एफडी में नीचे बताए गए सभी बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहा है। ये बैंक 1 साल की एफडी में 7.1 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।
फेडरल बैंक- ये बैंक एक साल की एफडी में 7 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है। आप यहां भी निवेश कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा- ये प्राइवेट बैंक 1 साल की एफडी में 6.85 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। जो कि यूनियन बैंक से 0.05 फीसदी ज्यादा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी 1 साल की एफडी में 6.8 फीसदी तक ब्याज ऑफर करता है।
SBI और ICICI बैंक- ये दोनों ही बैंक 1 साल की एफडी पर 6.7 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
HDFC बैंक- एचडीएफसी बैंक ऊपर बताए गए सभी बैंकों में सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये बैंक 1 साल की एफडी में 6.6 फीसदी रिटर्न देता है।
एफडी के अलावा कहां करें निवेश?
एफडी के अलावा भी आप पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर किए गए कई स्कीम में निवेश कर सकते हैं। जैसे सीनियर सिटीजन स्कीम में आपको एफडी से कई अधिक रिटर्न मिल जाता है। इसमें 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि इसमें निवेश के लिए उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
इसके अलावा अगर आप थोड़ा बहुत रिस्क ले सकते हैं, तो म्यूचुअल फंड भी बेहतर ऑप्शन रहेगा।
यह भी पढ़ें:- SBI ने घटाई फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें, एफडी कराने पर अब कितना मिलेगा ब्याज?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।