Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm का आइडिया कैसे आया, क्या बनाना चाहते थे? विजय शेखर ने खोले ऐसे-ऐसे राज, जानकर रह जाएंगे हैरान!

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:36 PM (IST)

    कपिल शर्मा ने Vijay Shekhar Sharma से पूछा कि आखिर Paytm बनाने का आइडिया कैसे आया? इसके जवाब में विजय शेखर कहा कि मैं इंटरनेशनल ट्रिप पर था और मेरा वॉलेट दिल्ली के लाउंज में रह गया। तभी मुझे लगा कि हर पॉकेट में वॉलेट और फोन होता है और लोग फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। तो क्यों न वॉलेट को फोन में मर्ज कर दिया जाए?

    Hero Image
    विजय ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें फोन को ही वॉलेट बनाने का आइडिया आया।

    नई दिल्ली | अगर आपका वॉलेट कहीं छूट जाए और आपके पास सिर्फ मोबाइल हो तो क्या करेंगे? यही 'हादसा' हुआ था पेटीएम फाउंडर (Paytm Founder) विजय शेखर शर्मा के साथ, और इसी से जन्मा 'Paytm' का आइडिया।

    नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) पर विजय ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें फोन को ही वॉलेट बनाने का आइडिया आया और कैसे 40 हजार करोड़ रुपए खर्च करके भारत को डिजिटल पेमेंट सिखाया? आज यही वजह है कि दुनिया भारतीय पेमेंट सिस्टम की मिसाल देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm को क्या बनाना चाहते थे विजय? 

    कपिल शर्मा ने विजय (Vijay Shekhar Sharma) से पूछा कि आखिर Paytm बनाने का आइडिया कैसे आया? इसके जवाब में विजय शेखर कहा कि, "मैं इंटरनेशनल ट्रिप पर गया था और मेरा वॉलेट दिल्ली के लाउंज में रह गया। मैं वहां सिर्फ फोन के साथ था। तभी मुझे लगा कि हर पॉकेट में वॉलेट और फोन होता है, और लोग फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। तो क्यों न वॉलेट को फोन में मर्ज कर दिया जाए?'

    यह भी पढ़ें- 'जिंदगी जीने के लिए कितना पैसा चाहिए?' PayTM फाउंडर ने दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल; क्या-क्या सीक्रेट बताए?

    इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों को बैंक से लोन मिलने में दिक्कत होती थी। इसलिए हम फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी बनाना चाहते थे, जिसकी शुरुआत पेमेंट से हो। जिससे लोगों को आसानी से लोन मिल सके।"

    पेटीएम सिखाने खर्च किए 40 हजार करोड़

    शो में Boat फाउंडर अमन गुप्ता की एक को आगे बढ़ाते हुए विजय शेखर ने बताया कि उन्होंने भारत में ऑनलाइन पेमेंट सिखाने के लिए उनकी कंपनी ने 40,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं। शुरुआत में भले ही कितने भी रुपए खर्च हुए हों, लेकिन इस बात की खुशी है कि दुनिया में कहीं भी जाओ, वहां भारत के पेमेंट सिस्टम की बात होती है।

    लोग कहते हैं कि यही तो एक देश है, जिसने पेमेंट सिस्टम में ऐसा करके दिखाया है। बता दें कि नेटफ्लिक्स के लेटेस्ट शो में  भारत के टॉप स्टार्टअप फाउंडर्स पहुंचे। जिसमें boAt के अमन गुप्ता, Mama Earth की गजल अलघ, Oyo के रितेश अग्रवाल और PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा शामिल थे।

    यूपी के अलीगढ़ से हैं विजय शेखर शर्मा

    विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 जून 1978 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था। वे साधारण परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता सुलोम प्रकाश स्कूल टीचर थे और उनकी मां आशा शर्मा हाउस वाइफ थीं। शर्मा का सफर अलीगढ़ के पास हरदुआगंज नाम के छोटे से कस्बे से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

    यह भी पढ़ें- अलीगढ़ के इस लड़के का कमाल है Paytm, कभी संकटों में घिरा; आज 75 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक

    उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) में दाखिला लेकर अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरू की। सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। उनका विवाह मृदुला पाराशर शर्मा से हुआ है और उनका एक बच्चा भी है। वे अलीबाबा के फाउंडर जैक मा और सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन को अपनी प्रेरणा बताते हैं।

    कैसे शुरू किया था Paytm?

    1997 में, कॉलेज में रहते हुए, उन्होंने indiasite डॉट नेट नाम की वेबसाइट बनाई, जिसे उन्होंने दो साल बाद ही 10 लाख अमेरिकी डॉलर की भारी-भरकम रकम में बेच दिया। इसी से प्रेरणा लेते हुए 2000 में, शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) की स्थापना की, जो समाचार, क्रिकेट स्कोर, रिंगटोन, चुटकुले और परीक्षा परिणाम जैसे मोबाइल कंटेंट शुरू में सर्विस देती थी।

    उन्होंने 2010 में एक डिजिटल पेमेंट (Digital payment) और फाइनेंस सर्विस ब्रांड, पेटीएम की शुरुआत की। पेटीएम ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में एक अग्रणी कंपनी बन गई। नवंबर 2021 में पेटीएम का IPO आया, जिसमें 2.5 अरब डॉलर की भारी-भरकम अमाउंट जुटाकर 19 अरब डॉलर का वैल्युएशन पाया। 

    कितनी है नेटवर्थ?

    फोर्ब्स के मुताबिक, विजय शेखर शर्मा की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 12,259 करोड़ रुपए) है। जबकि उनकी कंपनी One 97 Communications Ltd का मार्केट कैप 81,483 करोड़ रुपए है।