टैक्स ना लगे तो कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल? क्या है असली कीमत, जानिए डीलर कमीशन व टैक्स की दरें
Taxes on Petrol-Diesel पेट्रोल-डीजल पर मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा टैक्स लगाए जाते हैं। इसके अलावा डीलर कमीशन व अन्य चार्जेस भी शामिल होते हैं जो पेट्रोल-डीजल की वास्तविक कीमत को काफी बढ़ा देते हैं। क्या आप जानते हैं पेट्रोल पंप डीलर को फ्यूल किस भाव पर मिलता है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Taxes on Petrol-Diesel) ऐसे पदार्थ हैं जिन पर सबसे ज्यादा और कई प्रकार के टैक्स लगते हैं। पेट्रोल-डीजल पर अब भी जीएसटी के तहत नहीं आते हैं। इन दोनों फ्यूल पर केंद्र व राज्य सरकारें अलग-अलग टैक्स वसूलती हैं, जहां केंद्र सरकार, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है तो राज्य सरकारें वैट वसूलती है। इसके अलावा, क्रूड का बेस प्राइस और डीलर कमीशन समेत अन्य चार्ज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा देते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर मिलने वाले पेट्रोल की वास्तविक कीमत क्या होती है, और कितने तरह के टैक्स बाद इसका भाव बढ़ जाता है।
पेट्रोल-डीजल पर कितने तरह के टैक्स
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुख्य रूप से 4 घटक होते हैं. सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगने जाने वाली एक्साइज ड्यूटी और वैट टैक्स, इसके बाद डीलर कमीशन और चार्ज शामिल हैं। नीचे दी गई टेबल में दिल्ली में आप पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स व अन्य चार्जेस को देख सकते हैं।
हालांकि, राज्य सरकारों के वैट की दरें अलग-अलग होने के कारण हर स्टेट में पेट्रोल-डीजल के भाव में फर्क आता है। ऐसे में किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल महंगा मिलता है तो कहीं थोड़ा सस्ता होता है।
पेट्रोल की वास्तविक कीमत क्या
चूंकि, पेट्रोल का डीलर प्राइस 55.66 रुपये है और तमाम तरह के टैक्स व चार्जेस के बाद यह ग्राहकों को 94.72 रुपये प्रति लीटर मिलता है। ऐसे में अगर ये टैक्स नहीं लगे तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 55.66 रुपये होगी। खास बात है कि 55.66 रुपये का भाव भी अन्य चार्जेस को जोड़ने के बाद आता है।
वैसे, क्रूड ऑयल कॉस्ट 40 रुपये प्रति लीटर है, और उस पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 5.66 रुपये प्रति लीटर प्रोसेसिंग कॉस्ट लगाती है। वहीं, बफर इंफ्लेशन 10 रुपये प्रति लीटर होता है। इसके बाद पेट्रोल डीलर्स को 55.66 रुपये प्रति लीटर पर मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।