रूसी तेल निर्यात पर रोक की आशंका से रिलायंस को हुआ बड़ा नुकसान, मुकेश अंबानी की कंपनी में ऐसा क्या हुआ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के तेल निर्यात पर चेतावनी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Share) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले महीने में कंपनी के शेयर में 7% की गिरावट आई है जिसका मुख्य कारण रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी द्वारा सस्ते रूसी क्रूड ऑयल की खरीद है। रिपोर्ट के अनुसार सस्ते रूसी तेल की खरीद से रिलायंस को लगभग 6 अरब डॉलर का फायदा हुआ है।

आईएएनएस, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के तेल निर्यात पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसका असर पिछले एक महीने में शेयर की कीमतों में आई गिरावट से भी साफ दिख रहा है।
पिछले 30 दिनों में इस ब्लू-चिप स्टॉक में करीब 7% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹1,551 से लगभग 11% फिसल चुका है। रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी सस्ते रूसी क्रूड ऑयल की एक प्रमुख खरीदार रही है।
फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, डेटा और विश्लेषण कंपनी एनर्जी आस्पेक्ट्स की रिसर्च डायरेक्टर अमृता सेन का कहना है कि निजी भारतीय रिफाइनर, जैसे रिलायंस, ने इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियों की तुलना में काफी ज्यादा मुनाफा कमाया है, क्योंकि उनका निर्यात ज्यादा रहा है। सेन के अनुमान के मुताबिक, सस्ते रूसी तेल की खरीद से रिलायंस को लगभग 6 अरब डॉलर का फायदा हुआ।
हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद ने वैश्विक ऊर्जा कीमतों को स्थिर रखने में अहम भूमिका निभाई है। एक विदेशी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रूस प्रतिदिन 90 लाख बैरल से अधिक तेल का उत्पादन करता है। अगर यह आपूर्ति अचानक बंद हो जाती, तो दुनिया को अपनी खपत घटाने पर मजबूर होना पड़ता और तेल की कीमतें 120-130 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच जातीं।
पुरी ने आगे कहा कि दुनिया भर के समझदार नीति-निर्माता इस हकीकत से वाकिफ हैं कि भारत, जहां से भी संभव हो, तय मूल्य सीमा के भीतर रियायती तेल खरीदकर न सिर्फ अपने लिए, बल्कि वैश्विक बाजार के लिए भी संतुलन बनाए रख रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 0.38% की गिरावट देखने को मिली। यह 1,381 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस ने पांच साल में 30.67% का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में यह 5.45% गिरा है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।