Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather Energy का IPO अलॉटमेंट कैसे करें चेक, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:10 PM (IST)

    Ather Energy IPO Ather Energy का आईपीओ (Initial Public Offering) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहा है। ये आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच खुला था। आज इस आईपीओ का अलॉटमेंट भी हो गया है। अगर आप भी ये चेक करना चाहते हैं कि आपको इसका अलॉटमेंट मिला है या नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना करें।

    Hero Image
    Ather Energy का IPO अलॉटमेंट कैसे करें चेक

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy का आईपीओ मंगलवार को शेयर बाजार पर लिस्ट होगा। इससे पहले, सोमवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को शेयर का आवंटन कर दिया। अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया था, तो इसका अलॉटमेंट स्टेटस आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई दोनों में ही चेक करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट से भी अलॉटमेंट चेक किया जा सकता है।

    बता दें, Ather Energy इस इश्यू से 2980.76 करोड़ रुपये जुटा रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इश्यू प्राइस 321 रुपए तय हुआ। एक लॉट में 46 शेयर शामिल हैं।

    NSE में कैसे चेक करें Ather Energy IPO अलॉटमेंट?

    अगर आप एनएसई की वेबसाइट पर Ather Energy IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- फिर यहां से आईपीओ अलॉटमेंट वेरिफिकेशन पर जाएं।

    स्टेप 3- इसके बाद Equity & SME IPO bid का चयन कर, डिटेल्स दर्ज करें।

    स्टेप 4- फिर सिम्बल में आपको Ather Energy का नाम चुना होगा।

    स्टेप 5- अंत में आपको अपना पैन नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

    स्टेप 6- इसके बाद आपके स्क्रीन के सामने आईपीओ से जुड़ा स्टेटस आ जाएगा।

    BSE पर कैसे चेक करें Ather Energy IPO अलॉटमेंट?

    NSE के अलावा आप बीएसई (Bombay Stock Exchange) में जाकर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

    स्टेप 1- सबसे पहले बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    स्टेप 2- यहां आपको Investors वाले सेक्शन पर जाना होगा।

    स्टेप 3- इसके बाद यहां से आपको Status of Issue Application का चयन करना होगा।

    स्टेप 4- फिर इश्यू के बारे में सही जानकारी का चयन करें।

    स्टेप 5- अंत में पैन नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर, अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति तब बनती है, जब कंपनी ने जितने शेयर इश्यू किए हों, उससे ज्यादा लोग उसे खरीदना चाहें। ऐसे में ये कनफ्यूजन रहती है कि किसे शेयर्स दिए जाएं? ऐसे में रजिस्ट्रार शेयर आवंटित करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया का उपयोग करता है। इसके जरिए ये कोशिश की जाती है कि किसी भी निवेशक के साथ भेदभाव ना हो।