FD, RD और Post Office किसमें सबसे पहले पैसा होगा ' डबल '? क्या है 72 का फॉर्मूला; कैसे करें कैलकुलेशन
आज के समय में सिर्फ सेविंग करना काफी नहीं है। खर्चों में बचाएं पैसे आपके भविष्य के लिए काम आए इसके लिए जरूरी है कि आप निवेश भी करें। सुरक्षित निवेश जैसे एफडी आरडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में जमा पैसा आपको गारंटी रिटर्न देते हैं। इन प्लेटफॉर्म अगर पैसा लंबे समय के लिए रखते हैं तो निवेश रकम डबल भी हो सकती है। लेकिन ये पैसा डबल कब होगा?

नई दिल्ली। सेविंग के लिए आज हम कई तरह के सुरक्षित प्लेटफॉर्म में निवेश करते हैं। एक बैलेंस पोर्टफोलियो के लिए ये जरूरी है कि आप गारंटी रिटर्न के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म और बेहतरीन रिटर्न के लिए असुरक्षित प्लेटफॉर्म दोनों में निवेश करें।
अगर आप एफडी (Fixed Deposit), आरडी (Recurring Deposit) और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, तो आपका पैसा डबल भी हो सकता है। ये पैसे कब तक डबल होंगे, इसे जानने के लिए आप 72 फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं।
कैसे करें 72 फॉर्मूला का इस्तेमाल?
आपको पहले ये देखना होगा कि जिस प्लेटफॉर्म में आपने निवेश किया है, उसमें कितना रिटर्न मिल रहा है। फिर रिटर्न के हिसाब से ही आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि पैसा कब तक डबल होगा।
फॉर्मूला - 72/ब्याज दर= साल (इतने समय में पैसा डबल होगा)
उदाहरण से समझें
PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) -7.1% ब्याज दर
- 72/7.1=10.141 साल
RD (Recurring Deposit Scheme) - 6.7% (Post office)
- 72/6.7=10.746 साल
FD (Fixed Deposit)
- 72/7.5=9.6 साल
अगर एफडी में मिलने वाला ब्याज दर 8 फीसदी हो तो-
- 72/8=9 साल
इस तरह से आप अपनी स्कीम्स में मिलने वाले रिटर्न और फॉर्मूला की मदद से आसानी से ये आकलन कर सकते हैं कि आपका पैसा कब तक डबल होगा।
बैलेंस पोर्टफोलियो कैसे तैयार करें?
बैलेंस पोर्टफोलियो वहीं है, जिसमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह के निवेश विकल्प शामिल हो। सुरक्षित निवेश में आप एफडी (Fixed Deposit), आरडी (Recurring Deposit) और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में पैसा लगा सकते हैं। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड में आप अलग-अलग तरह के फंड में निवेश कर, बैलेंस पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।