Cibil Score हो गया है खराब, कैसे सुधारें अपना सिबिल स्कोर, यहां पढ़ें सबसे आसान तरीका
How to Improve Cibil score: सिबिल स्कोर हमारे लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। लोन लेते वक्त सिबिल स्कोर काफी अहम भूमिका निभाता है। अगर आप भी हाल फिलहाल में लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप सिबिल स्कोर आसानी से ठीक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। खराब सिबिल स्कोर कई तरह की मुश्किल लेकर आता है। सिबिल स्कोर खराब होने से आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है। अगर आपका भी सिबिल स्कोर उम्मीद से बेहतर नहीं है, तो इसे कुछ तरीकों से सुधारा जा सकता है। चलिए इन तरीकों के बारे में बात करते हैं।
कैसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर?
EMI पर बनाए रखें अनुशासन
अगर आप किसी तरह का लोन चुका रहे हैं, तो ऐसे समय पर आप मौजूदा सिबिल स्कोर को खराब और अच्छा दोनों कर सकते हैं। ये याद रखें कि आप समय पर अपना ईएमआई चुका रहे हैं। ईएमआई भुगतान पर किसी भी तरह की देरी ना करें। देरी करने से आपका सिबिल स्कोर खराब होता ही है, इसके साथ ही आपको जहां से लोन लिया है, वहां भी भारी भरकम पेनल्टी चुकानी पड़ जाती है।
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएं
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका सिबिल स्कोर पर गहरा असर पड़ता है। इसलिए ये ध्यान रखें कि आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएं। इससे ना हो आपको पेनल्टी देनी होगी और सिबिल स्कोर बैलेंस भी रहेगा।
ये ध्यान रखें कि आप अपनी लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने पर भी सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
छोटी अवधि के लोन से बचें
छोटी अवधि के तहत लोन लेने से ईएमआई भरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ईएमआई की किस्त सेविंग पर भी असर डाल सकती है। जिससे सिबिल स्कोर भी प्रभावित हो सकती है। वहीं अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो इससे ईएमआई भी कम हो जाती है। इससे आप किस्त भी आराम से भर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।