Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI Bank ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े फीस को बढ़ाया, 10 फरवरी से लागू

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 07:00 AM (IST)

    अब अगर कुल बकाया 100 रुपये से कम है तो कोई लेट फीस नहीं लगेगा। 100 रुपये से 500 रुपये के बीच बकाये पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। वहीं 501 रुपये से 5000 रुपये के बकाया पर 500 रुपये लेट फीस देना होगा।

    Hero Image
    ICICI Bank hikes credit card charges with effect from February 10

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ICICI Bank ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित विभिन्न सेवाओं के शुल्क में वृद्धि की है, इसमें विलंब भुगतान शुल्क भी शामिल है। बैंक की ओर से शनिवार को ग्राहकों को इस संबंध में मैसेज भेजकर सूचित किया गया। बैंक ने कहा, प्रिय ग्राहक, 10 फरवरी 22 से प्रभावी, आपके ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर फीस स्ट्रक्चर को प्रोसेस किया जाएगा। अब सभी कैश एडवांस के लिए बैंक सभी कार्डों पर 2.50 फीसद का ट्रांजैक्शन फीस वसूलेगा, जो न्यूनतम 500 रुपये होगा। चेक और ऑटो-डेबिट पेंमेंट फेल होने पर बैंक ने कुल बकाये का 2 फीसद (न्यूनतम 500 रुपये) का चार्ज निर्धारित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेट फीस

    अब अगर कुल बकाया 100 रुपये से कम है तो कोई लेट फीस नहीं लगेगा। 100 रुपये से 500 रुपये के बीच बकाये पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। वहीं, 501 रुपये से 5,000 रुपये के बकाया पर 500 रुपये लेट फीस देना होगा। अगर आपका क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक का बकाया है तो 750 रुपये और 25,000 रुपये तक के बकाया पर 900 रुपये चार्ज देना होगा। 50,000 रुपये तक पर 1,000 रुपये और 50,000 रुपये से ज्यादा के बकाया पर 1,200 रुपये तक लेट फीस लगेगा। ग्राहक के बचत बैंक खाते से 50 रुपये प्लस जीएसटी डेबिट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    ग्राहक अगर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से कैश निकालता है तो कम से कम 500 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा। यह चार्ज 20,000 रुपये तक कैश निकालने पर लगेगा। इससे ज्यादा रकम निकालने पर 2.5 फीसद के हिसाब से जुर्माना भरना होगा। चेक रिटर्न और ऑटो डेबिट रिटर्न फेल होने पर कम से कम 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। बैंक ने एमराल्ड को छोड़कर सभी कार्डों के लिए विलंब शुल्क शुल्क में भी संशोधन किया है।

    यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक