Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI Bank ने घटाएं FD की ब्याज दरें, चेक करें क्या है लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:23 PM (IST)

    ICICI FD interest rate देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दर के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट घटा दिए हैं। रेपो रेट में आई कटौती के बाद कई बैंक लोन से लेकर एफडी की ब्याज दरें रिवाइज कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक से पहले भी कई बैंक ने एफडी ब्याज दर घटाएं है।

    Hero Image
    ICICI Bank ने घटाई फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक से पहले कई सरकारी और पब्लिक बैंक अपना ब्याज दर पहले से ही रिवाइज या बदल चुके हैं। अब आईसीआईसीआई बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीआईसीआई बैंक ने सिर्फ सेविंग अकाउंट के ब्याज दर ही नहीं, बल्कि एफडी के ब्याज दर में भी कटौती की है। जिसका मतलब हुआ कि अब बैंक में पैसे जमा रखने पर ग्राहकों को कम ब्याज मिलेगा।

    FD पर कितना मिलेगा अब ब्याज?

    आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ पीरियड वाले एफडी की ब्याज दरें बदली है। वहीं कुछ पीरियड की ब्याज दर पहले जैसे ही रखी गई है।

    30 से 45 दिन के एफडी पर अब ब्याज दर 3% हो गई है।

    61 से 90 दिन वाली एफडी में अब ग्राहकों को 4.25 ब्याज ऑफर किया जाएगा।

    15 से 18 महीने वाले एफडी में ब्याज दर 6.8% और 18 महीने से 2 साल वाली एफडी में 7.05% ब्याज दिया जा रहा है।

    5 साल से 10 साल की एफडी की ब्याज दर 6.8% हो गई है। इसके साथ टैक्स सेविंग वाली एफडी की दर 6.9 फीसदी हुई है।

    बैंक ने एफडी के अलावा सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज दर भी घटा दिया है। बैंक ने ये दर 0.25 फीसदी घटाया है।

    अगर आप भी हाल फिलहाल में एफडी में निवेश करने प्लान बना रहे हैं। तो नीचे दिए गई लिस्ट जरूर चेक कर लें। इस लिस्ट के जरिए आपको पता चलेगा कि कौन-सा बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

    कौन-सा बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज?

    मौजूदा समय में बैंक ऑफ बड़ौद्रा अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बीओबी यानी बैंक ऑफ बड़ौद्रा तीन साल की एफडी में 7.15 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम 12 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।