Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cibil Score क्या होता है? बैंक कैसे तय करती है लोन देना है या नहीं?

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:32 PM (IST)

    सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ होता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं या कभी लोन के लिए अप्लाई किया है तो सिबिल स्कोर शब्द जरूर सुना होगा। आज हम सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही देखेंगे कि कितना सिबिल स्कोर लोन के लिए बेहतर माना जाता है।

    Hero Image
    सिबिल स्कोर बेहतर रेंज से लोन और क्रेडिट कार्ड पर पाएं शानदार फायदे

    नई दिल्ली। कोई भी व्यक्ति क्रेडिट बिल समय पर चुकाता है या नहीं? इसके साथ ही समय पर लोन ईएमआई भरता है या नहीं? इन्हीं के आधार पर सिबिल स्कोर तय किया जाता है। इसकी रेंज 300 से 900 के बीच होती है। इस रेंज के आधार पर व्यक्ति की क्षमता को दर्शाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 900 के जितना करीब होगा, उसे उतना ही बेहतर माना जाता है। वहीं इसकी रेंज जितनी कम होगी, इसे उतना ही खराब माना जाता है। ये रेंज क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड द्वारा तय की जाती है।

    कैसे तय होती है रेंज?

    किसी व्यक्ति ने अब तक किस तरह से क्रेडिट बिल का भुगतान किया है। इसके साथ ही अगर लोन लिया है, तो क्या ईएमआई समय पर चुकाया है, इन्हीं आधार पर क्रेडिट स्कोर तय किया जाता है। एक तरह से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट क्रेडिट इतिहास के बेस पर बनाई जाती है।

    कितना सिबिल स्कोर है बेहतर?

    300 से 549- अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 300 से 549 के बीच होता है। तो इसे लोन मिलने या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आ सकती है। एक लो रेंज सिबिल स्कोर ये दर्शाता है कि आपने लोन का ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल समय पर नहीं भरा है।

    549 से 649- ये रेंज बैंक या वित्तीय संस्थान की नजर में ठीक मानी जाती है। हालांकि इस रेंज पर बैंक से ब्याज दर के लिए मोल भाव करना मुश्किल है। वहीं आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है। क्रेडिट कार्ड से जुड़े फायदे भी कम मिलते हैं।

    650-749- इसे अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है। जो दिखता है कि आपने ईएमआई या क्रेडिट बिल समय पर भरा होगा। हालांकि 650 से 749 क्रेडिट स्कोर रखने वालो को इससे बेहतर करने पर जोर देना चाहिए।

    750 से 900- इसे सबसे अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है। ऐसे व्यक्तियों को लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होती। वहीं क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई फायदे मिल जाते हैं। आप बैंक से ब्याज दर मोल भाव कर सकते हैं। हालांकि ये बैंक या वित्तीय संस्थानों के नियम पर आधारित होगा कि वे कम ब्याज दर पर लोन देंगे या नहीं।