Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax: ITR 2 और ITR 3 लाने में क्यों हो रही है देरी, क्या है इसका कारण ?

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की ओर से ITR 1 और ITR 4 फॉर्म को जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक ITR 2 और ITR 3 को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। चलिए जानते हैं कि इसमें देरी के पीछे क्या वजह रही है? इसके साथ ही ITR 2 और ITR 3 फॉर्म कैसे खास बन जाता है।

    Hero Image
    ITR 2 और ITR 3 कब जारी होगा, देरी का क्या कारण है?

     नई दिल्ली। इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने आईटीआर फाइलिंग की डेट बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। आमतौर पर आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 होती है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा आईटीआर फाइलिंग की डेट बढ़ाने कारण आईटीआर फॉर्म 2 और 3 को अब तक जारी ना करना भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से ITR 2 और ITR 3 फॉर्म जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि फाइलिंग के लिए ITR 1 और ITR 4 फॉर्म उपलब्ध है। टैक्सपेयर्स बेसब्री से ITR 2 और ITR 3 फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं।

    ऐसे टैक्सपेयर्स जो शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, उनके लिए आईटीआर 2 और 3 महत्वपूर्ण बन जाता है।

    क्यों हो रही है देरी?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स विभाग की ओर से आईटीआर फॉर्म में देरी का कारण Capital Gain Tax Regime में बदलाव बताए जा रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में पूंजीगत लाभ कर व्यवस्था (Capital Gain Tax Regime) को नया रूप दिया गया। इसी वजह से आईटीआर 2 और आईटीआर 3 में ही जरूरतमंद बदलाव किए जा रहे हैं।

    यही कारण है कि इनकम टैक्स की ओर से आईटीआर 2 और आईटीआर 3 में देरी हो रही है। इसी वजह से इनकम टैक्स विभाग की ओर से आईटीआर फाइलिंग की डेट बढ़ा दी गई है।

    कब जारी होगा ITR-2 और ITR-3?

    इनकम टैक्स एक्सपर्ट जितेंद्र वर्मा ने जागरण से हुई बातचीत में बताया कि आईटीआर 2 और आईटीआर 3 अगले हफ्ते तक जारी हो सकता है। हालांकि इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    • आईटीआर 1- सैलरी
    • आईटीआर 2- सैलरी + कैपिटल गेन
    • आईटीआर 3- बिजनेस + कैपिटल गेन
    • आईटीआर 4- बिजनेस से हुई कमाई

    ऊपर दी गई जानकारी से हम समझ सकते हैं कि आईटीआर 1 सबसे आसान है, ये वे व्यक्ति भरते हैं जिनकी कमाई केवल सैलरी से हो रही हो। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो शेयर बाजार या कहीं और निवेश करते हैं या उनकी कमाई के और सोर्स भी है, उसे आईटीआर 2 में शामिल किया जाता है।

    इसी तरह जो सिर्फ बिजनेस से कमाए उन्हें आईटीआर-4 और जो बिजनेस के अलावा अन्य सोर्स से कमाई करते हैं, उनके लिए आईटीआर 4 भरते हैं।

    कैपिटल गेन में क्या-क्या होता है शामिल?

    बिजनेस और सैलरी के अलावा अन्य सोर्स से होने वाली कमाई कैपिटल गेन में शामिल की जाती है। इनमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट और वैल्युएबल चीजें इत्यादि शामिल होती है। वैल्युएबल सामान में वे चीजें शामिल होती है, जो कीमती हो। जैसे सोना-चांदी, कोई महंगी पेंटिंग इत्यादि