ट्रंप टैरिफ के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, US के लिए पोस्टल सर्विस को अस्थाई रूप से किया बंद
India Post halts US postal bookings 25 अगस्त 2025 से प्रभावी डाक विभाग नए सीमा शुल्क नियमों के कारण अमेरिका में अधिकांश अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगा। $100 के तहत उपहार वस्तुओं को छोड़कर सभी सामानों पर शुल्क लगाता है। ट्रंप टैरिफ के खिलाफ भारत का ये बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

नई दिल्ली। India Post halts US postal bookings: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत Tariff लगाए जाने के बाद भारत के डाक विभाग ने शनिवार को अमेरिका के लिए आने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। यह आदेश 25 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा।
डाक विभाग नए सीमा शुल्क नियमों के कारण अमेरिका में अधिकांश अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से अमेरिका बंद कर दिया जाएगा।
डाक विभाग ने शनिवार को 25 अगस्त से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की। ऐसा अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलावों का हवाला देते हुए किया गया है, जो इस महीने के अंत में लागू होंगे।
अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई, 2025 को जारी एक कार्यकारी आदेश के तहत, $100 से अधिक मूल्य के सामान पर 29 अगस्त से अमेरिका में सीमा शुल्क के अधीन होंगे। इस कारण से इंडियन पोस्ट ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है।
इतने डॉलर तक के पोस्टल रहेंगे टैक्स फ्री
संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए नियत सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक मदें, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, देश-विशिष्ट इंटरनेशनल आपातकालीन आथक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) टैरिफ ढांचे के अनुसार सीमा शुल्क के अध्यधीन होंगी। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के डाक पोस्टल आइटम शुल्क से मुक्त रहेंगे।
संचार मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 अगस्त से, केवल पत्र, दस्तावेज और $ 100 तक के उपहार पार्सल को अगली सूचना तक अमेरिका में डिलीवरी के लिए स्वीकार किया जाएगा। जिन ग्राहकों ने पहले से ही इन श्रेणियों के बाहर आने वाली खेपों को बुक किया है, वे डाक वापसी का दावा कर सकते हैं।
डाक विभाग ने कहा कि वह जल्द से जल्द सामान्य सेवाओं को बहाल करने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है और ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
यह भी पढ़ें- Post Office में बंद होगी रजिस्टर्ड डाक, उसकी जगह शुरू होगी नई सर्विस; 1 अक्टूबर से लागू होंगे बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।