Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने किया 16.92 करोड़ टन चीनी का निर्यात, चीन से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंची मांग

    By Jagran NewsEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 07:26 PM (IST)

    भारत ने अब तक 16.92 करोड़ टन चीनी का निर्यात किया गया है। इसमें से 59 हजार टन चीन को भेजी गई है जबकि मई तक मिलों को 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी गई है। इसकी पूरी रिपोर्ट नीच देखें।

    Hero Image
    India exported 16.92 million tonnes of sugar, See Full Report

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारत ने चालू विपणन वर्ष 2022-23 में चार जनवरी तक 16.92 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। खास बात यह है कि इस दौरान 59,596 टन चीनी पड़ोसी चीन को भेजी गई। उद्योग संगठन आल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआइएसटीए) के मुताबिक चार जनवरी तक बांग्लादेश को 1.47 लाख टन और श्रीलंका को 82,462 टन चीनी का निर्यात कया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 के मई तक 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। एसोसिएशन के मुताबिक, एक अक्टूबर, 2022 से 4 जनवरी तक कुल 16,92,751 टन चीनी का निर्यात किया है। इसके अलावा 3.47 लाख टन चीनी का लदान किया जाना है। साथ ही 2.54 लाख टन चीनी रिफाइनरी को दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि लगभग छह लाख टन चीनी निर्यात का आर्डर मिलों के पास है।

    इन देशों में हुआ सबसे ज्यादा निर्यात 

    सर्वाधिक 1.70 लाख टन चीनी का निर्यात सोमालिया को किया गया। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात को 1.69 लाख टन, जिबूती को 1.50 लाख टन और सूडान को 1.37 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया। मलेशिया को 1.36 लाख टन, इंडोनेशिया को 1.18 लाख टन और सऊदी अरब को 1.08 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया।

    जानकारी के लिए बता दें कि भारत दुनिया के प्रमुख चीनी उत्पादक देशों में है। 2021-22 विपणन वर्ष में भारत ने 1.12 करोड़ टन चीनी का निर्यात किया था।

    ये भी पढ़ें-

    NPS Claim Benefits: अचानक हो गई मौत तो कौन होगा पेंशन का हकदार, जानिए क्लेम की पूरी प्रक्रिया

    FD Rate Hike: HDFC बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, अब मिल रहा इतना फायदा