सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US ट्रेड डील पर अमेरिका से आई बड़ी खबर, इंडिया हाउस में US कांग्रेस के 12 सांसदों से बातचीत, ये रही डिटेल

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 05:59 PM (IST)

    भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। वाशिंगटन स्थित इंडिया हाउस में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी का ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी कांग्रेस के 12 प्रभावशाली सदस्यों की मेजबानी की

    वाशिंगटन। भारत और अमेरिका (India-US Trade Deal) के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बातचीत का दौर जारी है। इस डील पर अमेरिका से एक और बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते और टैरिफ पर जारी वार्ता के बीच वाशिंगटन स्थित इंडिया हाउस एक बार फिर अहम कूटनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी कांग्रेस के 12 प्रभावशाली सदस्यों की मेजबानी की और भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने पर विचार-विमर्श किया। क्वात्रा ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में भारत के प्रति लगातार मिल रहा द्विदलीय समर्थन दोनों देशों के मजबूत और स्थिर रिश्तों को दर्शाता है।

    इंडिया हाउस में ट्रेड डील पर क्या बात हुई?

    बातचीत के दौरान व्यापार और आर्थिक संबंधों, अत्याधुनिक तकनीक व नवाचार, रक्षा सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रयासों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की सात प्रतिशत से अधिक अनुमानित आर्थिक वृद्धि इस साझेदारी को और मजबूत आधार प्रदान करती है तथा दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और सुरक्षा की संभावनाओं को बढ़ाती है।

    इस अवसर पर कांग्रेसनल स्टडी ग्रुप आन इंडिया के सह-अध्यक्ष डेबोरा रास और राब विटमैन सहित कई वरिष्ठ सांसद मौजूद रहे। इसके अलावा 119वीं अमेरिकी कांग्रेस के नए सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया और द्विपक्षीय संबंधों पर अपने विचार साझा किए।

    ये भी पढ़ें- अनिल अग्रवाल की Vedanta से आ गई बड़ी खबर, LIC ने कर ली मुनाफावसूली; बेच डाले 7 करोड़ से ज्यादा शेयर

    इससे पहले 15 जनवरी को कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने कहा था कि अमेरिका के साथ देश का व्यापार मजबूत स्थिति में है। दोनों पक्षों में के बीच जारी बातचीत में भारत, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ एक ट्रेड डील के करीब है। कॉमर्स सेक्रेटरी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की संभावना है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि इसकी समय सीमा नहीं बता सकते हैं।

    (सेंट्रल डेस्क के इनपुट के साथ)