Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: आपको भी मिलेगी लोअर बर्थ की सीट कंफर्म, भारतीय रेलवे ने बताया नियम, जानिए क्या है तरीका

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 08:40 AM (IST)

    Indian Railway भारत में ट्रेन नेटवर्क काफी बड़ा है। ट्रेन में सफर करते समय कई लोगों की फेवरेट सीट लोअर बर्थ होती है। ऐसे में अगर आप भी लोअर बर्थ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के रूल्स के बारे में बताएंगे। इससे आप आसानी से लोअर बर्थ की सीट बुक कर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

    Hero Image
    ट्रेन में सभी को मिलता है सीट प्रेफरेंस का ऑप्शन?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Indian Railway Rule: भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है। देश में हर दिन लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करते समय कई लोग खिड़की की सीट यानी लोअर बर्थ पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम भारतीय रेलवे के एक नियम के बारे में बताएंगे, जिससे आसानी से अपने पसंद की सीट बुक की जा सकती है। भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नहीं पता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों को लगता है कि भारतीय रेलवे केवल सीनियर सिटीजन को सीट प्रेफरेंस सेलेक्शन का ऑप्शन देता है। जबकि, ऐसा नहीं है। भारतीय रेलवे सभी वर्ग के यात्री को यह सुविधा देता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप आसानी से कैसे अपने लिए फेवरेट सीट बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway Rule: अब घर पर नहीं छोड़ना होगा Pet, आसानी से कर सकते हैं उनके साथ ट्रेन में सफर

    सीट प्रेफरेंस का करें सेलेक्शन

    अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं है तब भी भारतीय रेलवे आपको सीट प्रेफरेंस की सुविधा देता है। आप जब आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप्स के माध्यम से टिकट बुक कर रहे होते हैं उसी समय आपको सीट प्रेफरेंस देना होता है। इसके बाद भारतीय रेलवे अपने नियमों के मुताबिक आपको लोअर सीट अलॉट कर देता है। ऐसे में आप सफर के दौरान खिड़की का आनंद ले सकते हैं।

    इन लोगों को मिलती है लोअर बर्थ सीट

    भारतीय रेलवे केवल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्री को लोअर बर्थ और मिडिल बर्थ की प्राथमिकता देता है। वहीं, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला को भी यह सुविधा दी जाती है। अगर दो सीनियर सिटीजन एक साथ ट्रैवल कर रहे हैं और दोनों ने लोअर बर्थ का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो भारतीय रेलवे इस पर विचार करता है। वहीं 2 से ज्यादा सीनियर सिटीजन को यह सुविधा नहीं मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway Rules: ट्रेन में बैठने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान