अच्छे काम के लिए 90% परफॉर्मेंस बोनस, Infosys के कर्मचारियों की मौज, देखिए कैटेगरी के हिसाब से कितना बोनस मिला
Infosys Performance Bonus इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बोनस का पेमेंट जारी कर दिया है। खास बात है कि कंपनी के कर्मचारियों का एवरेज बोनस पेमेंट 80 प्रतिशत रहा। इस तिमाही का औसत बोनस पिछली तिमाही से बेहतर है जो लगभग 65 प्रतिशत था।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए अपने कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बोनस (Infosys Performance Bonus) का पेमेंट जारी कर दिया है। खास बात है कि कंपनी के कर्मचारियों का एवरेज बोनस पेमेंट 80 प्रतिशत रहा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बोनस कंपनी ने मजबूत तिमाही आय प्रदर्शन के बाद दिया है।
इंफोसिस ने कहा कि परफॉर्मेंस बोनस पेमेंट का परसेंटेज विभिन्न स्तरों पर परफॉर्मेंस रेटिंग से जुड़ा है। PL4 कर्मचारियों के लिए बोनस 80 प्रतिशत से 89 प्रतिशत के बीच है, जबकि PL5 कर्मचारियों के लिए भुगतान 78 प्रतिशत से 87 प्रतिशत के बीच है। वहीं, PL6 कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन श्रेणी के आधार पर 75 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच बोनस मिलेगा।
कैटेगरी के हिसाब से कितना बोनस
PL4 लेवल पर आने वाले "एक्सलेंट" कैटेगरी के कर्मचारियों को उनके एलिजिबल बोनस का 89 प्रतिशत मिलेगा, जबकि "काम पर ज्यादा ध्यान देने वाले" श्रेणी के कर्मचारियों को 80 प्रतिशत बोनस मिलेगा। PL6 लेवल पर, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उनके बोनस का 85 प्रतिशत मिलेगा, जबकि सबसे कम बोनस 75 फीसद होगा।
बेहतर रहे कंपनी के Q1 रिजल्ट
बता दें कि पिछले महीने 23 जुलाई को इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। Q1FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 8.7 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये हो गया, और रेवेन्यू 7.5 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये रहा। खास बात है कि दोनों मोर्चों पर यह नतीजे बाजार अनुमानों से ज्यादा रहे।
कंपनी में बोनस का परसेंटेज कर्मचारियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग होगा। खास बात है कि इस तिमाही का औसत बोनस पिछली तिमाही से बेहतर है, जो पात्र कर्मचारियों के लिए लगभग 65 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें- GST Rate Cut से एसी और टीवी-फ्रिज से लेकर कारें तक कितनी सस्ती होंगी, जानिए पूरी डिटेल
इंफोसिस ने परफॉर्मेंस बोनस ऐसे समय में दिया है जब भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 1 सितंबर से सैलरी हाइक देने का ऐलान किया है। बता दें कि इंफोसिस, भारत की टॉप आईटी कंपनी है जो दुनिया के देशों में अपनी सेवाएं देती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 621417 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।