Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बनेगा आइफोन 16, कंपनियों ने जमीन के लिए किया आवेदन

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 07:29 PM (IST)

    कुछ दिनों पहले यमुना प्राधिकरण के अधिकारी जापान और कोरिया से निवेश जुटाने के लिए वहां गए थे। इस दौरान एपल के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई जहां पर कंपनी ने भारत में 2800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।

    Hero Image
    iPhone 16 will be made in India companies, applied for land

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो: एपल आइफोन 16 को भारत में बनाने की योजना बना रही है। इसी परिपेक्ष्य में तकनीकी दिग्गज और उससे संबद्ध् तीन कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण में भूमि के लिए आवेदन किया है। इन कंपनियों ने 2,800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 23 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कुछ दिनों पहले यमुना प्राधिकरण के अधिकारी जापान और कोरिया से निवेश जुटाने के लिए वहां गए थे। इस दौरान एपल के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई, जहां पर कंपनी ने भारत में 2,800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।इंक बनाने वाली एपल की सहयोगी कंपनी सीको एडवांस लिमिटेड यीडा के सेक्टर-29 में पांच एकड़ में अपना प्रोडक्शन शुरू करने की इच्छा जाहिर की है।

    गौतमबुद्ध नगर में बनेगा आईफोन

    यह कंपनी 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और हजारों लोगों को रोजगार देगी। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने कहा कि एपल और संबंधित कंपनियों को सेक्टर-29 में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जो कई उपलब्ध सुविधाओं के साथ काफी विकसित है। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 10 प्रतिशत राशि जमा कर दी है।

    टाटा भी कर रहा है तैयारी?

    टाटा समूह (Tata) भी भारत में ऐपल आईफोन (Apple iPhone) बनाने लिए ताइवान की एक कंपनी के संपर्क में है। यह दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा भारत में आईफोन को असेंबल करने के लिए ऐपल की ताइवानी सहयोगी कंपनी विस्ट्रॉ के साथ बातचीत कर रहा है।

    प्रौद्योगिकी निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक ताकत बनने की दिशा में टाटा का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। इससे कंपनी को नए-नए उत्पादों का विकास करने, सप्लाई चेन को मेंटेन करने और प्रोडक्ट्स की असेंबलिंग के क्षेत्र में वैश्विक ताकत बनने में मदद मिलेगी।

    ये भी पढ़ें-

    RBI गवर्नर ने Cryptocurrency को लेकर चेताया, कहा- अगले वित्तीय संकट की बन सकती है वजह

    Britain New Currency: King Charles की फोटो वाले Note जारी, कुछ ऐसा है नए नोट्स का डिजाइन

     

    comedy show banner
    comedy show banner