Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत तीर्थ का शानदार मौका, 30000 में आना-जाना, रुकना, खाना सब; 28 को चलेगी ट्रेन

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:49 PM (IST)

    आईआरसीटीसी (IRCTC) 28 जुलाई 2025 को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों की यात्रा का अवसर दे रही है। 13 दिन और 12 रातों की इस यात्रा में तिरूपति रामेश्‍वरम मदुरै कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराए जाएंगे। इकोनॉमी क्लास का किराया 30135 रुपये से शुरू है। इसमें ट्रेन टिकट भोजन स्थानीय यात्रा आवास सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएँ शामिल हैं।

    Hero Image
    आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको साउथ इंडिया घूमने का मौका दे रही है।

     नई दिल्ली। क्या आप भी दक्षिण भारत (South India pilgrimage tour) के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करना चाहते हैं। यदि हां तो रेलवे की पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको मौका दे रही है। लंबे समय से इंतजार के बाद रेलवे 'भारत गौरव' (IRCTC Bharat Gaurav train) स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को 28 जुलाई, 2025 को पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना करने जा रही है। ये यात्रा 13 दिन और 12 रातों की होगी, जिसमें श्रद्धालु देश के पवित्र तीर्थस्थलों जैसे तिरूपति, रामेश्‍वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटों की श्रेणियां और किराया (GST सहित)

    • इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) - 30,135 रुपये/- प्रति व्यक्ति (640 सीटें)
    • स्टैंडर्ड क्लास (3AC)- 43,370 रुपये/ प्रति व्यक्ति (70 सीटें)
    • कम्फर्ट क्लास (2AC)- 57,470 रुपये/ प्रति व्यक्ति (50 सीटें)

    इसमें (tour package) ट्रेन टिकट, तीनों समय का खाना, एसी/नॉन-एसी बसों से स्थानीय यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, ऑनबोर्ड सुरक्षा, पैरामेडिकल और टूर एस्कॉर्ट स्टाफ की सुविधाएं शामिल हैं।

    यात्रा मार्ग एवं बोर्डिंग स्टेशन

    इस ट्रेन के लिए यात्रियों को कैंट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट और ग्वालियर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी।

    पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

    • कन्फर्म ट्रेन टिकट
    • नाश्ता, लंच और डिनर
    • स्लीपर में नॉन-एसी और एसी क्लासेस में कंफर्टेबल सीट
    • बस द्वारा स्थानांतरण व दर्शनीय स्थल भ्रमण
    • ऑनबोर्ड स्टाफ, हाउसकीपिंग, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा

    यह यात्रा उन श्रद्धालुओं के लिए खास अवसर है जो किफायती दरों में दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों को एक साथ दर्शन करना चाहते हैं।

    सीटें सीमित

    इस यात्रा के लिए सीटें सीमित हैं और मांग काफी अधिक है। इच्छुक यात्री तुरंत अपनी बुकिंग www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं या नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: 9717648888, 9717641764, 7827970027, 8595924209, 8287930712, 8287930686

    या आप IRCTC के पर्यटक सुविधा केंद्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म संख्या 16 (अजमेरी गेट साइड) से या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।