सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: पुरी जगन्नाथ, कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन करने का टूर, रेलवे इतने सस्ते किराए में दे रहा मौका

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 05:46 PM (IST)

    आईआरसीटीसी ने दिल्ली से पुरी के लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है, जो 3 रात और 4 दिन का होगा। इस पैकेज में पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का झील जैसी जगहें शामिल हैं। यात्रियों को 3-स्टार होटल में ठहराया जाएगा और भोजन भी दिया जाएगा। यह यात्रा नवंबर और दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

    Hero Image

    आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) ने दिल्ली से उड़ान भरने वाला एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है।

    अगर आप भी भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी घूमने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) ने दिल्ली से उड़ान भरने वाला एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसका नाम डिवाइन पुरी टूर पैकेज (Divine Puri Tour Package) है। यह ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ और ऐतिहासिक स्थलों को कवर करता है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का झील जैसी जगहों की सैर कराई जाएगी। ये टूर 3 रात और 4 दिन का है और इसकी यात्रा फ्लाइट से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यात्रा की तारीखें और फ्लाइट डिटेल्स

    इस पैकेज की यात्रा 20 नवंबर 2025 और 11 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

    दिल्ली से भुवनेश्वर - उड़ान संख्या AI 473 सुबह 7:00 बजे चलेगी, 9:05 बजे पहुंचेगी

    भुवनेश्वर से दिल्ली - उड़ान संख्या AI 2490 रात 8:30 बजे चलेगी, 10:55 बजे पहुंचेगी

     

    कहां-कहां घूमने को मिलेगा

     

    1. पुरी - श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन

    2. चिल्का झील - एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, जहां आपको इरावदी डॉल्फिन देखने को मिल सकती है

    3. कोणार्क - विश्वप्रसिद्ध सूर्य मंदिर और सुंदर समुद्र तट

    4. भुवनेश्वर - लिंगराज, मुक्तेश्वर और उदयगिरि-खांडगिरि गुफाओं का भ्रमण

    0

    पैकेज की कीमतें (प्रति व्यक्ति)

    कैटेगरी कीमत (₹)
    सिंगल ऑक्यूपेंसी 45,500
    डबल ऑक्यूपेंसी 34,990
    ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 32,500
    बच्चा (बिस्तर सहित, 5–11 वर्ष) 25,400
    बच्चा (बिना बिस्तर, 2–4 वर्ष) 21,300

     Puri Tour Package

    ठहरने और खाने की व्यवस्था

    यात्रियों को पुरी में होटेल स्विमिंग (Hotel Swimming), श्री हरी (Shree Hari) या समान श्रेणी के 3-स्टार होटल में ठहराया जाएगा। टूर के दौरान 3 नाश्ते और 3 डिनर दिए जाएंगे।


    पैकेज में क्या-क्या शामिल है

    • दिल्ली से भुवनेश्वर तक और वापसी की एयर ट्रैवल
    • सभी दर्शनीय स्थलों की एसी वाहन से यात्रा
    • टूर मैनेजर / गाइड
    • यात्रा बीमा
    • एंट्री फीस (निर्धारित स्थानों की)
    • आरामदायक होटल में ठहराव और भोजन

    Puri Tour Package (2)


    पैकेज में क्या शामिल नहीं है

    पैकेज में दिल्ली एयरपोर्ट तक आने-जाने का खर्च, इन-फ्लाइट मील्स, चिल्का झील की बोटिंग चार्ज, लंच, चाय, कैमरा फीस, निजी खर्च आदि शामिल नहीं है।

    यह भी पढ़ें: दो साल में 10 हजार के बने 17 लाख रुपये, अब दे रही 1 के बदले 5 बोनस शेयर, इस तारीख से पहले खरीदना होगा शेयर

    Source: IRCTC

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें