Is Today Bank Holiday: क्या आज शनिवार बैंक खुले हैं? जानें 23 अगस्त को बैंक बंद हैं या नहीं
क्या आज बैंक बंद (Is Today Bank Holiday) हैं? इस सवाल का जवाब है कि 23 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार बैंक सभी रविवार दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। हालाँकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

क्या आप आज शानिवार को बैंक जाने की सोच रहे हैं? यदि हां तो यह खबर आपके काम की है। लोगों को अक्सर शनिवार को लेकर दुविधा रहती है कि इस (Is Today Bank Holiday) शनिवार बैंक बंद रहेगा या नहीं।
दरअसल इसके पीछे की वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का वह नियम जिसके मुताबिक, बैंक सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। जबकि पहले, तीसरे और पाँचवें शनिवार को खुले रहेंगे।
इसलिए इस शनिवार, 23 अगस्त को भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। इसलिए आप असुविधा से बचने के लिए अपने बैंकिंग से जुड़े काम की योजना को इसी के मुताबिक बनाएँ।
ध्यान रखें कि स्थानीय त्योहारों और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के कार्यक्रम के बारे में पहले से जानकारी लेना बेहतर होगा। इससे आपको लंबे सप्ताहांतों या तत्काल बैंकिंग जरूरतों के दौरान तैयार रहने में मदद मिलेगी।
भारत में बैंक अवकाश (23-31 अगस्त, 2025): पूरी लिस्ट देखें
- 23 अगस्त (शनिवार) : चौथे शनिवार सप्ताहांत अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
- 24 अगस्त (रविवार) : रविवार सप्ताहांत अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 अगस्त (सोमवार) : श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण गुवाहाटी (असम) में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 अगस्त (बुधवार) : गणेश चतुर्थी और स्थानीय त्योहारों के कारण कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
इसमें अहमदाबाद (गुजरात)
बेलापुर, मुंबई, नागपुर (महाराष्ट्र)
बेंगलुरु (कर्नाटक)
भुवनेश्वर (ओडिशा)
चेन्नई (तमिलनाडु)
हैदराबाद (तेलंगाना)
पणजी (गोवा)
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) शामिल हैं।
-28 अगस्त (गुरुवार): गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई के कारण भुवनेश्वर (ओडिशा) और पणजी (गोवा) में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 अगस्त (रविवार): रविवार सप्ताहांत अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी
हालांकि दिए गए डेट पर बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, फिर भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ सामान्य रूप से चलती रहेंगी। ग्राहक अभी भी मोबाइल बैंकिंग ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम का उपयोग करके जरूरी लेनदेन कर सकते हैं, जिससे उन्हें बिना किसी रुकावट के 24/7 जरूरी सर्विस मिलती रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।