Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तगड़ी कमाई कराएगा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, खत्म होगी एक साल से जारी मंदी, ब्रोकरेज ने दिया ₹700 टारगेट प्राइस

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:03 AM (IST)

    Jefferies on Adani Group Stock ब्रोकरेज हाउस ने अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया रखा है। अपने नोट में इस ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के मीडियम टर्म आउटलुक को मजबूत बताया है और कहा है कि क्षमता विस्तार व प्राइसिंग रिकवरी दोनों मोर्चों पर यह मजबूती देखने को मिलेगी।

    Hero Image
    जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    नई दिल्ली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी ग्रुप के एक शेयर पर तेजी करने की सलाह दी है। जेफरीज का मानना है कि अदाणी समूह की कंपनी का यह स्टॉक 700 रुपये तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर अपना यह नजरिया रखा है। यह सीमेंट कंपनी अदाणी ग्रुप की कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेफरीज ने अपने नोट में कंपनी के मीडियम टर्म आउटलुक को मजबूत बताया है और कहा है कि क्षमता विस्तार व प्राइसिंग रिकवरी, दोनों मोर्चों पर यह मजबूती देखने को मिलेगी।

    ब्रोकरेज हाउस ने और क्या कहा?

    जेफरीज के अनुसार, कंपनी को भरोसा है कि वित्त वर्ष 28 तक उसकी क्षमता 140 MTPA क्षमता तक पहुंच जाएगी, जो फिलहाल 100 MTPA से अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 26 में प्रमुख ऑर्गेनिक एडिशन की योजना भी बनाई है। यह कंपनी के मजबूत रुख और लंबी अवधि को लेकर उसकी सोच व आत्मविश्वास को दर्शाती है।

    ये भी पढ़ें- Monolithisch India IPO: 7 गुना भर चुके इस IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, चेक करें लेटेस्ट जीएमपी

    पूरे साल निराशाजनक रहा प्रदर्शन

    अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने पिछले एक साल से लेकर एक महीने की अवधि में नेगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल के अंदर यह शेयर 20% तक टूट चुका है। वहीं, 6 महीने में इसने 6 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।हालांकि, पिछले 5 सालों में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने 185% रिटर्न डिलीवर किया है। 3 साल पहले अदाणी ग्रुप ने इस सीमेंट कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। अंबुजा सीमेंट के शेयर आज हल्की गिरावट के साथ 539 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- 2 साल की मंदी के बाद तेजी के लिए तैयार TATA का ये शेयर, एक्सपर्ट का दावा 3-4 हफ्ते में 1000 के पार होंगे भाव

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)