Aadhaar Verification: बिना इंटरनेट के भी mAadhaar ऐप से कर सकेंगे वेरिफिकेशंस, बस करना होगा ये काम
Aadhaar कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जो हम भारतीय के पहचान पत्र काम करता है। इसकी मदद से आप सरकार द्वारा पेश की गई किसी भी योजना और स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल सरकार ने एक नई सुविधा पेश की है जिसकी मदद से आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी ऐप पर QR कोड के जरिए वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड भारतीय के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है, जो हर सरकारी काम में जरूरी होता है। इसके साथ ही यह हमारे लिए पहचान पत्र का भी काम करता है।
सरकार भी भारतवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार सुविधाओं को अपडेट करती रहती है। इसी सिलसिले के तहत एजेंसी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी अपने आधार को वेरिफाई करा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है mAadhaar
- UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार धारकों को ऐसी सुविधाएं देता है,जो आधार संबंधी बदलाव को अपडेट करने में मददगार होती है।
- mAadhaar ऐप भी उन्हीं सुविधाओं में से एक है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म आधार होल्डर्स को किसी भी समय और किसी भी जगह से अपने कार्ड को एक्सेस करने देता है।
- इस ऐप की मदद से नियमित और मास्क्ड आधार दोनों डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, mAadhaar ऐप यूजर्स को उनके खोए हुए या भूले हुए आधार कार्ड को फिर से आसानी से हासिल कर सकते है।
- इसके अलावा, ऐप आधार डिटेल सुरक्षित करने और धोखेबाजों को दूर रखने में भी मदद करता है।
- बता दें कि यह ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
सरकारी निकाय ने X(पूर्व में ट्विटर) कहा कि आधार के सभी रूपों में एक सुरक्षित और वेरिफिकेशन योग्य क्यूआर कोड है। यह सुविधा यूजर्स को अपने mAadhaar ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करके आधार के किसी भी रूप को आसानी से वेरिफाई करने में मदद करेगी।
All forms of #Aadhaar have a secure and verifiable QR Code. You can easily verify any form of Aadhaar by Scanning the QR Code using your #mAadhaar app.
You may download the latest version of the #mAadhaar App from the App Store or Google Play Store. pic.twitter.com/p04CekFJSS
— Aadhaar (@UIDAI) August 30, 2023
mAadhaar से बिना इंटरनेट के करें वेरिफिकेशन
- UIDAI ने हाल ही में ऐप की एक सुरक्षा फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को इंटरनेट न होने पर भी अन्य आधार कार्ड को वेरिफाई करने देता है।
- इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी यूजर ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके अपना आधार वेरिफाई कर सकेंगे।
- यह सुविधा आपको स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए नकली आधार कार्ड की पहचान करने में मदद करेगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।