Ladli Behna Yojana के 27वीं किस्त का पैसा आएगा आज, लेकिन इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फायदा; कहीं आप तो नहीं है शामिल?
आज लाडली बहन योजना की 27वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 27th Installment) का पैसा आ सकता है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन इस योजना का फायदा भी उन्हें मिलता है जो पात्रता (Ladli Behna Yojana Eligibility) पूरी कर पाती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाती है तो नीचे आर्टिकल में बताए गए काम जल्द से जल्द पूरा कर लें।

नई दिल्ली। लाडली बहन योजना की जल्द 27वीं किस्त का पैसा आने वाला है। इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध की जाए। लेकिन इस योजना का लाभ लेने वाली कुछ महिलाओं को ये लाभ नहीं मिल पाएगा। आइए जानते हैं कि वे कौन-सी महिलाएं होने वाली है।
इस योजना के तहत कुछ चीजें पूरी करना जरूरी है। आपको योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ सकती है।
इन्हें नहीं मिलेगा फायदा
- आज किसी भी स्कीम का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी हो गया है। राशन कार्ड से लेकर एलपीजी तक हर किसी का लाभ पाने के लिए आपको ई-केवाईसी कराना पड़ेगा। अगर किसी महिला ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर आपने बैंक या निजी जानकारी गलत दर्ज की है, तो भी योजना का लाभ रूक सकता है। इसलिए बैंक से जुड़ी जानकारी भरते वक्त ध्यान रखें। बैंक से जुड़ी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि ध्यान से भरें।
- डुप्लीकेट आईडी से बचाने से भी बचें।
- अगर किसी महिला का बेनिफिट लिस्ट में नाम शामिल नहीं है, तो भी लाभ नहीं मिलेगा।
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
लाडली बहन योजना का फायदा मध्यप्रदेश में रहने वाली हर महिलाओं को दिया जाएगा। इस राज्य में रहने वाली करोड़ों महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है।
ये पैसे किसे मिले है या नहीं, इसे लेकर एक लिस्ट जारी होती है। आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आइए इसका प्रोसेस जानते हैं।
कैसे करें चेक?
अगर आप लाडली बहना योजना की लिस्ट (Check Name in Ladli Behna Yojana List) में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1-सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- यहां मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 4- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
स्टेप 5- इसके बाद आपके स्क्रीन पर लिस्ट शो हो जाएगी, इसमें अपना नाम चेक कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।