Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladki Bahin Yojana में आया बड़ा अपडेट, कई महिलाओं के नाम हटाएं; कहीं आप तो नहीं है शामिल?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    लाडकी बहिन योजना(Ladli Behna Yojana) में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल राज्य सरकार की ओर से कई महिलाओं के नाम लाभार्थी लिस्ट से हटा दिए गए हैं। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है तो ये चेक जरूर करें कि कहीं आपका नाम लिस्ट से काट तो नहीं गया है?

    Hero Image
    लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र में लाभार्थी सूची से क्यों हटाए जा रहे हैं नाम, यहां जानें!

     नई दिल्ली। सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए अलग-अलग राज्य में लाडकी बहिन योजना की शुरुआत हुई। महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत साल 2024 में हुई। अगर आप महाराष्ट्र की रहने वाली है और लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाती है, तो ये खबर आपके लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र सरकार की ओर से लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी लिस्ट से कई महिलाओं के नाम काट दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स से जान सकती है कि आपका नाम इसमें शामिल है या नहीं?

    कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक?

    सबसे पहले आपको लाडकी बहिन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    अब यहां आपको अंतिम सूची वाले सेक्शन पर आना होगा।

    फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

    इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, इसे दर्ज करें।

    अंत में आपकी स्क्रीन पर योजना से जुड़ी लिस्ट शो हो जाएगी।

    क्यों काटे जा रहे हैं नाम?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र में वे महिलाएं भी योजना से जुड़ी हुई थी, जो सरकारी नौकरी में कार्यरत है। वहीं कुछ ऐसी महिलाएं भी है, जो योग्यता के अनुसार फिट नहीं बैठती। सरकार ने ऐसी महिलाओं के नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए हैं।

    शिकायत कैसे कर सकते हैं?

    अगर आप योजना से जुड़ी पात्रता में फिट बैठती है और आपको लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम नहीं दिख रहा है, तो आप नीचे बताए गए तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

    पहले आप अपने घर के नजदीक लोकसेवा केंद्र या पंचायत कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं।

    क्या है योजना से जुड़ी पात्रता?

    • लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
    • इस महिलाओं का फायदा विधवा, तलाकशुदा और परिवार की केवल एक अविवाहित महिलाएं ही इसका फायदा उठा सकती है।
    • आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 65 साल होनी चाहिए।
    • वहीं सभी लाभार्थी के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए। इसके साथ ही ये खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
    • सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम बात लाभार्थी के परिवार के सालाना आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।