Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बचे हैं आखिरी दो दिन, बजाज ग्रुप की 2 बड़ी कंपनी में डिविडेंड पाने का मौका, हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    Dividend Deadline: बजाज ग्रुप की 2 कंपनीज, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून है। ऐसे में नए निवेशकों के पास डिविडेंड पाने के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं। बजाज होल्डिंग्स ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 28 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    Hero Image

    बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में बजाज ग्रुप की दो बड़ी कंपनीज अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है, और इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून है। ऐसे में डिविडेंड पाने के लिए नए निवेशकों के पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। अगर आज और कल आप इन दोनों कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ग्रुप की ये 2 कंपनीज हैं, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स, जिन्होंने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। खास बात है कि इन दोनों शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून है।

    बजाज होल्डिंग्स और बजाज फिनसर्व

    बजाज होल्डिंग्स ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 28 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा प्राइस 13698 रुपये है।

    ये भी पढ़ें- देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर पर 2 बड़े टारगेट प्राइस, जानिए कहां जाएगा 20 लाख करोड़ की इस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव

    वहीं, बजाज फिनसर्व ने अपने शेयरधारकों को एक रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके शेयरों का करंट प्राइस 2018 रुपये हैं।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    बजाज होल्डिंग्स लिमिटेड, कई बिजनेस जैसे- फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, हेल्थकेयर, ऑटो, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल व कंज्यूमर सेक्टर से जुड़े सेक्टर में काम करती है।

    ये भी पढ़ें- एक सप्ताह में 700 रुपये तक जा सकता है इस मेटल शेयर का भाव, किस प्राइस पर खरीदें, देखें ब्रोकरेज रिपोर्ट

    वहीं, बजाज फिनसर्व, देश की एक अग्रणी एनबीएफसी कंपनी है। यह कंपनी लोन, एसेट मैनेजमेंट, वैल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस से जुड़े बिजवेस करती है। इस कंपन के शेयरों ने पिछले 5 साल में 70% रिटर्न डिलीवर किया है। वहीं, अधिकतम अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 15 गुना कर दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)